Deoria News: कुख्यात पशु तस्कर पर गैंगस्टर एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई, 71 लाख की संपत्ति कुर्क
Deoria News: यूपी के देवरिया में जिला प्रशासन ने कुख्यात पशु तस्कर अनवर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह के आदेश पर आरोपी की 71.21 लाख की संपत्ति को कुर्क कर लिया गया है.
Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले (Deoria District) में कुख्यात पशु और शराब तस्कर अनवर पर प्रशासन ने गैंगस्टर (Gangster Act) के तहत कार्रवाई की है. यहां के तरकुलवा थाना क्षेत्र कंचनपुर गांव में रहने वाले अनवर का प्रशासन दो मंजिला मकान, जमीन और चार पहिया वाहन को कुर्क कर लिया. ये संपत्ति कुल 71 लाख 21 हजार की बताई जा रही है. कुर्की की ये कार्रवाई देवरिया के डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh) के आदेश पर की गई.
पशु तस्कर पर गैंगस्टर की कार्रवाई
दरअसल आरोपी अनवर ने एक संगठित गिरोह बनाया हुआ था, इसके गैंग में तीन सदस्य हैं. गैंग का सरगना अनवर क्षेत्र में गौ वध, गोवंशीय तस्करी, शराब तस्करी के लिए कुख्यात है और जिला स्तर पर सक्रिय है. ये गिरोह अपने आर्थिक, भौतिक लाभ के लिए सामूहिक रूप से गोवंशीय पशुओं को गैर राज्य के लिए तस्करी और वध का काम करता था. इसके साथ ही इस पर बड़े पैमाने पर शराब तस्करी का भी आरोप है. इसके खिलाफ थानों में दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं.
प्रशासन ने 71 लाख की संपत्ति की कुर्क
एडिशनल एसपी देवरिया राजेश सोनकर ने कहा कि न्यायालय देवरिया जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के अनुपालन में गैंगस्टर एक्ट का अभियुक्त अनवर जो एक शातिर किस्म का अपराधी है और गैंग बनाकर अपराध में लिप्त रहता है उसके विरुद्ध गिरोह बंध अधिनियम धारा 14(1) के तहत थाना तरकुलवा क्षेत्रा अंतर्गत गांव कंचनपुर स्थित भूमि भवन और दो वाहन जिसकी अनुमानित लगभग की कीमत 71 लाख 21 रुपए कुर्क किया गया है. उक्त अभियुक्त के विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों में पशु एवं शराब तस्करी सहित गंभीर अपराध में कुल 24 अभियोग पंजीकृत हैं.
ये भी पढ़ें-
यूपी में 16 IAS अफसरों के तबादले, हटाए गए स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद