UP News: मैनपुरी से डिंपल यादव को प्रत्याशी बनाने पर आई राकेश टिकैत की प्रतिक्रिया, कहा- घर की पार्टी है...
Rakesh Tikait: किसान नेता राकेश टिकैत से जब ये सवाल किया गया कि समाजवादी पार्टी ने मैनपुरी लोकसभा सीट से डिंपल यादव को टिकट दिया है तो उन्होंने कहा 'घर की पार्टी है, घर ही में टिकट दे दिया ठीक रहा.'
![UP News: मैनपुरी से डिंपल यादव को प्रत्याशी बनाने पर आई राकेश टिकैत की प्रतिक्रिया, कहा- घर की पार्टी है... up news deoria rakesh tikait said Government wants to snatch farmers land so multinational companies do farming ann UP News: मैनपुरी से डिंपल यादव को प्रत्याशी बनाने पर आई राकेश टिकैत की प्रतिक्रिया, कहा- घर की पार्टी है...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/11/fdd6f3737113d71eb1f4accb11d85c021668146009150275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rakesh Tikait News: भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) गुरुवार को यूपी के देवरिया (Deoria) पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. टिकैत ने यहां किसानों की विभिन्न मांगों और समस्याओं को लेकर मंडलीय किसान महापंचायत की सभा को संबोधित किया. इस दौरान राकेश टिकैत ने जमकर बीजेपी (BJP) सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सरकार की पॉलिसी है कि किसानों की जमीन छीनने का काम किया जाए और इन जमीनों पर मल्टीनेशनल कंपनियां खेती करें.
बीकेयू की इस महापंचायत में हजारों की संख्या में किसानों ने हिस्सा लिया, इस दौरान राकेश टिकैत ने बीजेपी पर हमला बोलेत हुए कहा कि सरकार किसानों की जमीन को छीनना चाहती है ताकि ये मल्टीनेशनल कंपनियां खेती करें, किसान अपने खेत से नफरत करे और नौजवान किसान जो खेत में काम करता हैं वो अपना खेत छोड़ दे कि जमीन में कुछ नहीं है कोई पैदावार नहीं है. सरकार भी यही चाहती है.
राकेश टिकैत का बीजेपी सरकार पर आरोप
राकेश टिकैत ने कहा कि 182 मंडियों की जमीन बेचने का काम किया जा रहा है, ये किसके पास जाएंगी. आरआरएस के लोगों को 500 से 1000 मीटर तक इंडस्ट्रीज के नाम पर जमीन देने का काम करेंगे. मंडी सेक्टर आपके बीच से खत्म होगा. देश को सिर्फ बांटने का काम किया जा रहा है. हिंदू-मुस्लिम में बाटेंगे, सिख-हिंदू में बांटेंगे, तोड़फोड़ करेंगे. बिहार में लालू यादव का परिवार तोड़ा, यहां मुलायम सिंह यादव के परिवार को तोड़ा, हरियाणा गए तो चोटाला के परिवार को तोड़ा, महाराष्ट्र में शिवसेना, बाल ठाकरे के परिवार को तोड़ा. जो मजबूत परिवार थे उनको तोड़ा. नकली हिन्दू, सिख और मुसलमान बनाए. ये सब आरएसएस और बीजेपी की देन है.
राकेश टिकैत ने कहा कि गुजरात में रिलायंस को खेती करने के लिए 60 गांव की जमीन दे दी गई. वो लोअर कोर्ट, हाइकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की तीन बेंचो में हारे. जो गुजरात के किसान अपने खेत में खेती करते थे उनको नुकसान होता था यह गुजरात मॉडल है. लखनऊ में एयरपोर्ट की पूरी जमीन बिना एक रुपये का मुआवजा दिए छीन ली गई, यह पूरे किसान बिरादरी को खत्म करना चाहते हैं. अपनी जमीन बचा कर रखो. किसान बचेगा आंदोलन से.. देश बचेगा आंदोलन से. जहां विपक्ष कमजोर हो जाता है वहां सत्ता पार्टी तानाशाही करती है. उनका मुकाबला जनता ही करेगी.
डिंपल यादव को लेकर कही ये बात
इस दौरान जब उनसे ये सवाल किया गया कि समाजवादी पार्टी ने मैनपुरी लोकसभा सीट से डिंपल यादव को टिकट दिया है तो टिकैत ने कहा कि घर की पार्टी है, घर ही में टिकट दे दिया ठीक रहा. सभी परिवार का बढ़ावा कर रहे हैं उनकी पार्टी है उन्होंने दे दिया. हमारा कहना है कि ये सरकार बेईमान है, गलत काम कर रही है, विपक्ष बिखरा हुआ है हमारा काम आंदोलन का है.
ये भी पढ़ें- Mainpuri By-Election: अखिलेश यादव को मिलेगी परिवार से चुनौती? UP BJP अध्यक्ष मिली नेताजी की बहू, सियासी हलचल तेज
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)