UP News: देवरिया जिले के कोतवाली थाने में तैनात एक वरिष्ठ उपनिरीक्षक (एसएसआई) द्वारा काम करने के एवज में महिला का यौन शोषण करने का ऑडियो वायरल होने के बाद दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. देवरिया के पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने शनिवार को बताया कि कोतवाली थाने में तैनात एसएसआई बदरुद्दीन का और एक मुस्लिम महिला के बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें महिला आरोप लगा रही है कि "दरोगा जी आपने मेरी इज्जत भी ले ली, लेकिन आपने मेरा काम नहीं किया."


ऑडियो में महिला बार बार लगा रही है गुहार
शर्मा ने ऑडियो के हवाले से बताया कि दरोगा बार-बार उस महिला से अपनी इज्जत और परिवार के लिए गुहार लगाते हुए सुनाई दे रहे हैं. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस तरह का काम अत्यंत निंदनीय और दंडनीय है. उन्होंने बताया कि इस मामले में एसएसआई को निलंबित कर जांच की जिम्मेदारी क्षेत्राधिकारी (नगर) यश त्रिपाठी को दी गई है और दो सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देने को कहा गया है.


यह भी पढ़ें- Noida और Greater Noida के 50 फीसदी बुजुर्ग हैं Diabetes और Blood Pressure जैसी गंभीर बीमारियों से ग्रसित, सर्वे में हुआ खुलासा


आरोपी दरोगा पर की जाएगी कार्रवाई
बता दें कि दरोगा का वायरल वीडियों को देखा जा सकता है कि वह काम करने के एवज में यौन शोषण कर रह रहा है. इस मामले को तूल पकड़ता देख प्रशासन ने दरोगा को निलंबित कर दिया है. पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने शनिवार को बताया कि मामले की जांच होने के बाद आरोपी दरोगा पर कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें- Hamirpur News: हमीरपुर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चला बुलडोजर, बीजेपी नेता की दुकानों पर भी हुई कार्रवाई