Sultanpur News: जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
डिप्टी सीएम ने कहा कि स्वास्थ्य बेहतर हो इसके लिए भी प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बड़ा बजट स्वास्थ विभाग को दिया है. उन्होंने सीएमओ और सीएमएस से कहा कि मरीजों के साथ परिवार जैसा व्यवहार किया जाए.
UP News: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक आज अचानक सुल्तानपुर जिला अस्पताल पहुंच गए. उपमुख्यमंत्री के इस अचानक दौरे से स्वास्थ विभाग सहित जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सभी अधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के लोग जिला अस्पताल पहुंच गए.
'वर्ल्ड क्लास सुविधा देने की कोशिश'
वहीं आधे घंटे तक जिला अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हम पूरे प्रदेश को वर्ल्ड क्लास लेवल की स्वास्थ्य व्यवस्था देने पर काम कर रहे हैं. मरीजों को बाहर की दवा ना लेनी पड़े, इसके लिए भी पर्याप्त निर्देश दे दिए गए हैं.
'साफ-सफाई का भी रहे ध्यान'
स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि जिला अस्पताल में आने वाली दवा खत्म होने से पहले ही मंगा लेने का निर्देश दे दिया गया है. साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने बजट में स्वास्थ विभाग के लिए अच्छा बजट देने पर योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि इस सरकार ने हर क्षेत्र में अच्छा बजट दिया है.
'मरीजों के परिजनों को नहीं आए दिक्कत'
डिप्टी सीएम ने कहा कि स्वास्थ्य बेहतर हो इसके लिए भी प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बड़ा बजट स्वास्थ विभाग को दिया है. उन्होंने सीएमओ और सीएमएस से कहा कि मरीजों के साथ परिवार जैसा व्यवहार किया जाए, उन्हें किसी भी तरीकों की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े. इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री ने जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड सहित अन्य वार्डों का निरीक्षण भी किया.
ये भी पढ़ें