Basti News: बाढ़ इंतजामों को लेकर बृजभूषण शरण सिंह के आरोपों पर ब्रजेश पाठक ने दिया जवाब, कही ये बात
Basti Flood: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बस्ती में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और राहत सामग्री का वितरण किया. इस दौरान डिप्टी सीएम ने बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण के आरोप पर भी जवाब दिया.
![Basti News: बाढ़ इंतजामों को लेकर बृजभूषण शरण सिंह के आरोपों पर ब्रजेश पाठक ने दिया जवाब, कही ये बात up news deputy CM Brajesh Pathak replied to Brij Bhushan Sharan Singh on flood arrangements ann Basti News: बाढ़ इंतजामों को लेकर बृजभूषण शरण सिंह के आरोपों पर ब्रजेश पाठक ने दिया जवाब, कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/17/89832f179255c84a0c932349ee7e9bac1665997425524275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Basti Flood: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक सोमवार को बस्ती पहुंचे, जहां उन्होने बाढ़ पीड़ितों का दर्द साझा किया और प्रशासन को उनकी तमाम समस्याओं के निदान के लिए निर्देशित किया. डिप्टी सीएम ने बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांटी. डिप्टी सीएम अपने तय कार्यक्रम के अनुसार बहादुरपुर ब्लॉक कड़ही गांव में आयोजित राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम में पहुंचे. यहां उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से एक-एक बात की और ये जानने की कोशिश की जिला प्रशासन और सरकार के दावों पर हकीकत में कितना काम जमीन पर हो रहा है.
बृजभूषण शरण सिंह के आरोपों पर दिया जवाब
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इस दौरान मीडिया से भी बात की. उन्होंने दावा किया कि सरकार बाढ़ पीड़ितों के लिए कटिबद्ध है. मुख्यमंत्री खुद बाढ़ क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में उन्हें भी बस्ती जनपद में बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने के लिए भेजा गया है ताकि प्राकृतिक आपदा का दंश झेलने वाले गरीब परिवारों तक सरकार की मदद पहुंच सके. ब्रजेश पाठक से जब बीजेपी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के द्वारा जिला प्रशासन की नाकामी को लेकर दिए गए बयान पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. सरकार और सरकार के मुलाजिम लगातार बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रहे हैं.
ब्रजेश पाठक ने कहा कि जहां भी नदियां उफान पर हैं या गांव में पानी भर गया है. वहां पर जिला प्रशासन के अधिकारी राहत सामग्री पहुंचा रहे हैं और बाढ़ पीड़ितों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कह रहे हैं. साथ ही पीड़ितों को हर संभव मदद भी दी जा रही है. ब्रजेश पाठक ने बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बयान को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि सरकार और प्रशासन लगातार बाढ़ पीड़ितों के लिए काम कर रहा है. सरकार के द्वारा चलाई जा रही हर जनहित और जन कल्याणकारी योजना का लाभ भी जरूरतमंदों को मिल रहा है.
अवैध मदरसों पर क्या बोले डिप्टी सीएम
पत्रकारों ने जब उनसे सवाल किया कि बस्ती जनपद अवैध मदरसों के मामले में यूपी में तीसरे नंबर पर आ गया है तो डिप्टी सीएम ने कहा कि गैर कानूनी काम के खिलाफ यूपी की सरकार कड़ाई से काम कर रही है. जितने भी अवैध मदरसे मिल रहे हैं उन्हें चिन्हित किया जा रहा है. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी. वही सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को लेकर किए गए सवाल पर बृजेश पाठक ने दो टूक कहा कि वो हमारे अस्थाई मित्र हैं और आने वाले 2024 के चुनाव में हम उनसे मिलकर आगे बढ़ेंगे और वह पहले भी इस बात को कई बार कह चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Watch: मुलायम सिंह यादव पर बात करते हुए फूट-फूट कर रो पड़े उनके ड्राइवर, यहां देखें वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)