Health Selection Commission: उत्तर प्रदेश की विधानसभा में सोमवार को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भरोसा दिया कि सरकार स्वास्थ्य विभाग के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 'स्वास्थ्य चयन आयोग' बनाने पर विचार कर सकती है. विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सपा के वरिष्ठ सदस्य (पूर्व विधानसभा अध्यक्ष) माता प्रसाद पांडेय के अनुपूरक प्रश्न के उत्तर में यह भरोसा दिया.
दांत के डॉक्टरों के कुल 174 पद रिक्त
इसके पहले समाजवादी पार्टी के मनोज कुमार पांडेय ने दांत के डॉक्टरों के रिक्त पदों पर और उस पर नियुक्ति के बारे में सवाल किया जिसके जवाब में पाठक ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में डॉक्टरों के कुल स्वीकृत 19011 पदों के सापेक्ष कुल 12699 चिकित्सक तैनात हैं. वर्तमान में दांत के डॉक्टरों के कुल 174 पद रिक्त हैं.
Watch: किसान नेता Rakesh Tikait पर फेंकी गई स्याही, कार्यक्रम के दौरान जमकर हुआ हंगामा
किसानों पर हो सकता है केस दर्ज- मंत्री
इस बीच पशुधन विभाग के मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि जो किसान पशुओं को छुट्टा छोड़ेगा उसके खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. विपक्षी सदस्यों के सवाल के जवाब में सिंह ने कहा कि 'कसाई और किसान में अंतर होता है. हम कसाई की नहीं, किसान की चिंता जरूर करेंगे लेकिन जो पशुओं को छुट्टा छोड़ेगा उसके खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.'
विपक्षी सदस्य अवधेश प्रसाद ने राज्य में किसानों की फसलों को छुट्टा जानवरों से बचाने की सरकार की कार्ययोजना और अन्य सदस्यों ने आवारा पशुओं के हमले से लोगों की मौत पर सरकार द्वारा मुआवजा दिये जाने के संदर्भ में सवाल किया था.
सांसद वरुण गांधी ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा- 50 लाख पात्र लोगों के कटे Ration Card