UP Politics: डिप्टी CM ब्रजेश पाठक बोले- यूपी में अब कानून का राज, दंगा करने वालों को दी सख्त चेतावनी
UP News: केंद्र में मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने के अवसर पर प्रदेश सरकार में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्व की सरकारों ने गरीब को हटाया है गरीबी को नहीं.
Meerut News: केंद्र में मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने के अवसर पर सोमवार को मेरठ-मुजफ्फरनगर बाईपास स्थित एक शैक्षिक संस्थान में गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्व की सरकारों ने गरीब को हटाया है गरीबी को नहीं. उप मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस, सपा और बसपा पर भी खूब निशाना साधा. साथ ही केंद्र सरकार द्वारा गरीब कल्याण के लिए चलाई जा रही तमाम योजनाओं की चर्चा करते हुए विस्तार से जानकारी दी.
प्रदेश की राजनीति पर चर्चा करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा शासनकाल में 'सपा का है यह नारा है खाली प्लॉट हमारा है' और 'जिसका जितना ऊंचा झंडा है, उतना बड़ा गुंडा है' आदि के नारे लगाए जाते थे. लेकिन अब प्रदेश में कानून का राज है और दंगा करने वालों में पत्थर बरसाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है.
बीजेपी विधायक पंकज सिंह ने कही ये बात
वहीं कार्यक्रम में मंच से बोलते हुए बीजेपी विधायक पंकज सिंह ने कहा कि जो भी पड़ोसी देश पाकिस्तान की जय बोलेगा उसे सरकार मुंह तोड़ जवाब देने का काम करेगी. जो भी सहारनपुर प्रयागराज की तरह दंगा भड़काने का प्रयास करेगा उनके मंसूबों पर संपत्ति पर बुलडोजर चलेगा ही चलेगा. वहीं मंच से व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत शारदा ने मोदी को राम और योगी को लक्ष्मण की उपाधि दे डाली.
ये भी पढ़ें-