Brajesh Pathak Shravasti Visit: यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने आज श्रावस्ती (Shravasti ) जनपद का दौरा किया. इस दौरान प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट नजर आया. डिप्टी सीएम (Deputy CM) जब यहां के स्वास्थ्य केन्द्र में निरीक्षण के लिए पहुंचे तो उन्हें देखकर अधिकारियों के भी हाथ-पैर फूले हुए नजर आए. निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम द्वारा पाई गई खामियों को लेकर अधिकारियों को उनके गुस्से का भी सामना करना पड़ा.
अचानक सीएचसी पहुंचे ब्रजेश पाठक
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सबसे पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक ली और विकास कार्यों को लेकर जानकारी ली. इसके बाद वो यहां से सीधे सामुदायिक स्वास्थ केंद्र इकौना पहुंच गए, जहां उन्हें देखकर हड़कंप मच गया. उन्होंने इस अस्पताल का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्हें कई तरह की अनियमितता दिखाई दी. अस्पताल में बिजली के तार खुले देखकर डिप्टी सीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई और कहा कि यहां लोगों की जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है. वहीं एक तरफ उन्हें अस्पताल में पानी टपकता भी दिखाई दिया, जिस पर वो भड़क गए और उन्होंने सवाल किया कि आखिर सरकार का भेजा पैजा जाता कहां हैं.
गौशाला का भी निरीक्षण किया
अस्पताल से निकलने के बाद डिप्टी सीएम सीधे यहां की गौशाला पहुंचे, जहां गायों को देने वाला चारा दूषित और पानी में काई लगी देख उन्होंने अधिकारियों का फटकार लगाई. यहां से वो पास स्थित लवकुश की जन्मभूमि सीताद्वार पहुंचे और सीता मंदिर में जाकर उन्होंने पूजा अर्चना की.
प्राथमिक स्कूल में दिखा अनोखा रूप
ब्रजेश पाठक प्राथमिक विद्यालय भीटी भी पहुंचे जहां उन्होंने छात्रों को ड्रेस वितरित कीं. स्कूल में उनका एक अनोखा रूप नजर आया जब उन्होंने शिक्षक बन कर बच्चों का तानसेन का पाठ पढ़ाया. इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को मिलने वाली किताबों के बारे में भी जानकारी मिली. इसके बाद उन्होंने स्कूल में लगे नल का पानी पिया जिससे बालू निकल रहा था. इस बार डिप्टी सीएम ने एसडीएम आरपी चौधरी को कड़ी फटकार लगाई और डीएम नेहा प्रकाश को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि इसको तुरंत सही कराएं. ये बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ है.
ये भी पढ़ें-