Mainpuri By-Election: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) का आज कौशांबी (Kaushambi) आगमन हुआ. वह अपने निर्धारित कार्यक्रम से लगभग 4 घंटे देरी से सिराथू विधानसभा के सयारा गेस्ट हाउस पहुंचे. यहां पर उन्होंने महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और इसके बाद डिप्टी सीएम ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (Mukhyamantri Bal Seva Yojana) के अंतर्गत कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों को लैपटॉप का वितरण किया.
कार्यक्रम के बाद डिप्टी सीएम पत्रकारों से रूबरू हुए. कार्यक्रम में देरी से पहुंचने का कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि हम लोगों को मैनपुरी से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रघुराज शाक्य के नामांकन में शामिल होने के लिए जाना था. इसकी वजह से थोड़ी देर हो गई.
मैनपुरी उपचुनाव में जीत का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि वहां इस बार कमल खिलने जा रहा है. उन्होंने कहा कि मैनपुरी में बीजेपी प्रत्याशी भारी मतों से विजयी होने जा रहे हैं. बीजेपी नेता ने कहा कि यूपी में पिछले तीन उपचुनावों आजमगढ़, रामपुर लोकसभा और गोला विधानसभा में बीजेपी को जीत नसीब हुई है वैसे ही मैनपुरी लोकसभा, रामपुर और खतौली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की भारी मतों से जीत होगी. केशव प्रसाद ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में इस वक्त बीजेपी की लहर चल रही है, यह लहर 2024 में प्रचंड जीत में परिवर्तित होगी. समाजवादी पार्टी की ओर से मैनपुरी में शिवपाल सिंह यादव को स्टार प्रचारक बनाए जाने के पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि इससे बीजेपी को क्या फर्क पड़ेगा? भारतीय जनता पार्टी भारी अंतर से जीत रही है. समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बनने जा रही है.
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पहले आजमगढ़ को अपना गढ़ कहती थी, फिर रामपुर लोकसभा को अपना गढ़ कहती थी, फिरोजाबाद को अपना गढ़ कहती थी, बदायूं को अपना कहती थी और मैनपुरी को भी अपना गढ़ कहती थी. मसला ये था कि मुलायम सिंह यादव के सम्मान में हमारे कभी कोई बड़े राष्ट्रीय नेता उनके खिलाफ प्रचार करने नहीं आए थे, इसलिए 2019 में वहां थोड़े अंतर से कमल खिलने से रह गया था. यह बेहद दुखद है कि मुलायम सिंह का निधन हो गया और उस सीट पर उपचुनाव हो रहा है. अब जनता इस सीट पर कमल खिलाने के लिये तैयार है. डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी के साथ पहले भी लोग थे और आज भी लोग बीजेपी के साथ हैं.
यह भी पढ़ें:
Gyanvapi Case: ज्ञानवापी को लेकर हिंदू पक्ष की याचिका पर कोर्ट का फैसला, कहा- मामला सुनने योग्य