Bhairon Prasad Mishra Son Death: बीजेपी के पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा के बेटे प्रकाश मिश्रा की मौत के बाद इस मुद्दे पर राज्य की सियासत काफी गरमा गई है. एक ओर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इसे लेकर बीजेपी (BJP) सरकार पर सवाल उठाया है. वहीं बीजेपी अब डैमेज कंट्रोल में जुटी हुई है. इसी क्रम में आज यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने भैरों प्रसाद मिश्रा के घर जाकर उनसे मुलाकात की है.  


डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से मुलाकात कर कहा कि "यह घटना बेहद दुखद है. भैरों प्रसाद मिश्रा 2014 में लोकसभा में साथ ही थे. वह पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. ऐसे में इलाज के अभाव में उनके बेटे की मृत्यू होना बेहद दुखद है." उन्होंने आगे कहा कि इस घटना में जिन्होंने लापरवाही बरती है, उसकी जांच कराकर उनपर कठोर कार्रवाई की जाएगी.






बांदा में नारी शक्ति वंदन सम्मेलन में शामिल हुए डिप्टी सीएम


इस दौरान उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'ये राजनीतिक विषय नहीं है, ये पीड़ाजनक विषय है और जो सरकार को करना है वो करेगी. मामले की जांच कराई जाएगी.' डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज बांदा के दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान वह रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज सभागार में आयोजित "नारी शक्ति वंदन सम्मेलन" में शामिल हुए.


इलाज नहीं मिलने से हुई मौत


बता दें कि पूर्व बीजेपी सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा के बेटे प्रकाश मिश्रा को किडनी की समस्या के चलते एसजीपीजीआई में इलाज के लिए लाया गया था. जहां पर अस्पताल ने इमरजेंसी में बेड खाली नहीं होने की बात कह कर उन्हें भर्ती करने से इंकार कर दिया गया. अस्पताल प्रशासन की इस प्रकार के गैरजिम्मेदाराना रवैये के कारण भैरों प्रसाद मिश्रा के बेटे की मौत हो गई. इस पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर सवाल उठाया है कि जब राज्य में बीजेपी के पूर्व सांसद के बेटे को सही इलाज नहीं मिल पा रहा है तो आम जनता का क्या हाल हो रहा होगा.


यह भी पढ़ेंः 
UP News: 'मुख्यमंत्री ने अस्पताल को बजट क्यों नहीं दिया', अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला