Lucknow News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) लगातार भ्रष्टाचार पर ज़ीरो टॉलरेंस की पॉलिसी पर काम कर रही है. वहीं दूसरी तरफ उप मुख्यमंत्री और ग्राम्य विकास विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने भी इसे लेकर साफ तौर पर कह दिया है कि उनका विभाग अब ऐसी नीतियां तैयार कर रहा है जिससे भ्रष्टाचार (Corruption) के लीकेज की विभाग में कोई जगह ही ना बचे.
केशव प्रसाद मौर्य ने क्या कहा
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी के शासनकाल में मनरेगा का मतलब भ्रष्टाचार हुआ करता था, लेकिन आज मनरेगा के जरिए हम रचनात्मक कार्य कर रहे हैं और अमृत सरोवर का निर्माण कर रहे हैं. हम लगातार इस बात को लेकर कोशिशें कर रहे हैं कि ग्राम प्रधानों को अतिरिक्त शक्तियां प्रदान की जाए. दरअसल राजधानी लखनऊ में इन दिनों ग्राम्य विकास विभाग का ट्रेनिंग सेशन प्रोग्राम चल रहा है. जिसमें जिला स्तर के तमाम अधिकारी और कर्मचारी शामिल हो रहे हैं. ये ट्रेनिंग कार्यक्रम गुरुवार तक चलेगा.
बीजेपी के साथ जुड़ रहा है पसमांदा मुस्लिम
वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के पसमांदा मुस्लिम सम्मेलन पर उनका कहना है कि पसमांदा मुस्लिम पिछड़े और अनुसूचित वर्ग से जुड़ा हुआ है. मुस्लिम समाज में सबसे बड़ी संख्या पसमांदा समाज की है लेकिन आज तक इनकी ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया. दूसरी सरकारों ने इनका केवल इस्तेमाल किया जबकि बीजेपी सरकार में ये खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. आज कोई दंगा नहीं हो रहा है उनका साफ कहना है कि बीजेपी पहले सामान्य वर्ग की पार्टी मानी जाती थी लेकिन अब बीजेपी के साथ पसमांदा मुस्लिम भी जुड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- Kedarnath Helicopter Crash: केदारनाथ के पास धू-धू कर जलता दिखा क्रैश हेलीकॉप्टर, पायलट समेत सभी की मौत