Gola By-Election 2022: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) आज लखीमपुर खीरी (Lakhimpur kheri) के गोला गोकर्णनाथ में उपचुनाव के लिए आयोजित जनसभा में पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी (BJP) प्रत्याशी अमन गिरि को भारी मतों से जिताने की अपील की. इस दौरान डिप्टी सीएम ने सपा (Samajwadi Party) पर भी जोरदार हमला किया. केशव मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी अब समाप्तवादी पार्टी होने वाली है. सपा को वोट देने का मतलब वोट बर्बाद करना है, जबकि कमल को वोट का मतलब विकास है.  


समाजवादी पार्टी पर केशव मौर्य का निशाना


केशव प्रसाद मौर्य ने कहा सपा के प्रत्याशी की आप लोग जमानत जब्त करवा देंगे. जैसे 2022 में आपने अरविंद गिरि को चुनाव जिता कर भेजा था, उसी तरह अमन गिरी को भी भारी मतों से जिता कर आशीर्वाद देकर लखनऊ भेजें. उन्होंने कहा कि यहां के विकास की जिम्मेदारी हमारी भी रहेगी. बीजेपी की सरकार ने विकास किया है, सुशासन भी हुआ है. अब कोई आपके मकान दुकान पर कब्जा का साहस नहीं करता है. हमारी सरकार ने 'सबका साथ, सबका विकास' किया है अपराधियों और माफिया के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की है. यहां की जनता का एकतरफा आशीर्वाद अमन गिरि के साथ है. यहां की जनता कमल खिलाने का निर्णय ले चुकी है. 


'नोटों पर फोटो' को लेकर कही ये बात


डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा को वोट देने का मतलब वोट बर्बाद करना है, जबकि कमल को वोट देने का मतलब है विकास करना. 2014 से पहले वो मंदिर जाने पर भी समझते थे कि जनता नाराज होगी पर आज देश और प्रदेश का इतना अच्छा वातावरण है. केशव मौर्य ने नोटों पर लक्ष्मी गणेश की फोटो की मांग को लेकर दिल्ली के सीएम पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल दिल्ली में यमुना जी को तो साफ नहीं कर पाए. उनके बयान को वो गंभीरता से नहीं लेते.


बीजेपी की इस जनसभा में डिप्टी सीएम के साथ जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सीतापुर सांसद राजेश वर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सांसद रेखा वर्मा, एमएलसी अनूप गुप्ता के साथ जनपद के सभी विधायक भी मंच पर मौजूद थे. इस दौरान स्वतंत्र देव सिंह ने कहा पहले लोग मंदिर जाने से कतराते थे, टीका लगवाने से कतराते थे. लेकिन अब जब देश का प्रधान सेवक उतरता है तब काशी में कॉरिडोर, अयोध्या में राम मंदिर बनता है. प्रधान सेवक भारत माता की जय करते हैं. गरीब स्वच्छता कर्मियों के पैर धोते हैं. आज हम लोग एक हाथ में विकास का झंडा एक हाथ में राष्ट्रवाद का झंडा लेकर चुनाव में आए हैं. 


यह भी पढ़ें: Rudraprayag News: केदारनाथ में घोड़े-खच्चरों से हुआ 1 अरब का कारोबार, 5 लाख 34 हजार 535 तीर्थयात्रियों ने की यात्रा