UP News: सीएम योगी के निर्देश के बाद भी सो रहा प्रशासन, ज्यादातर जगहों पर खस्ताहाल हैं सड़कें
Unnao News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने दीपावली से पहले खस्ताहाल सड़कों को ठीक करने के निर्देश दिए थे. फिलहाल उन्नाव में प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा, जिसके कारण अभी भी कई जगहें सड़कें खराब हैं.
UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में कई विभागों की बैठक कर अहम फैसले लिए थे. इस दौरान सीएम योगी ने नवंबर महीने में दीपावली त्योहार के पहले सड़कें गड्ढामुक्त करने के निर्देश दिये थे. इसके बावजूद उन्नाव में प्रशासनिक अधिकारी खस्ताहाल सड़कों की ओर देखने से भी कतरा रहे हैं. यहां गंगाघाट क्षेत्र में अभी तक एक भी सड़क गड्ढामुक्त नहीं हो पाई है. खंडहर में तब्दील सड़कों से लोग हिचकोले खाते हुये निकलने को मजबूर हैं.
दीपावली से पहले सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश प्रदेश सरकार ने जारी किये थे. लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते गंगाघाट व शुक्लागंज शहर अंतर्गत अभी तक एक भी सड़क पर न तो डामर का लेप लगा है, ना ही कोई भी सीसी सड़क बनी है. बारिश में खंडहर और तालाबनुमा बन चुकी सड़कों से लोग उठते-गिरते और हिचकोले खाते हुये निकल रहे हैं.
हादसों का कारण बन रही खस्ताहाल सड़कें
शहर में टूटी सड़कें आए दिन हादसों को दावत दे रही हैं और कभी-कभी दोपहिया और तिपाहिया वाहन ऐसी सड़कों पर पलट जाते हैं. जिसके कारण लोग हादसों का शिकार होकर घायल हो रहे हैं. विभाग की लापरवाही साफ देखी जा सकती है कि अब समय सीमा एक माह से कम है, फिर भी कोई सड़क मरम्मत का कार्य नहीं किया गया है.
कहां पर सड़कें हैं खराब
एक्सईएन पीडब्ल्यूडी एच डी अहिरवार ने बताया कि समय सीमा में सभी सड़कों का कार्य पूरा कर लिया जायेगा. कुछ सड़कों का स्टीमेट भेजा गया है, जो की अभी स्वीकृत नहीं हो पाया है. जल्द ही सभी सड़कों को गड्ढामुक्त कराया जायेगा. हाईवे से जुड़ी बारह किलोमीटर लंबा त्रिभुवन खेड़ा मार्ग, आजाद मार्ग के संपर्क मार्ग पोनी, निहाल खेड़ा, पीपर खेड़ा मार्ग, गंगाघाट थाने के सामने पोनी रोड पर सीसी मार्ग, गगनी खेड़ा नेतुआ मार्ग, आजाद के दोनों ओर जानलेवा गड्ढे बने हुये हैं.
यह भी पढ़ेंः
Azam Khan Case: 'सपा की तानाशाही और गुंडागर्दी...', आजम खान की सजा पर क्या कुछ बोले ओम प्रकाश राजभर