Mainpuri Bypoll 2022: मैनपुरी लोकसभा सीट (Mainpuri Loksabha) के लिए होने वाले उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने मुलायम सिंह की विरासत को संभालने की जिम्मेदारी बहू डिंपल यादव (Dimple Yadav) को सौंपी है. सपा ने इस सीट से डिंपल यादव को चुनावी मैदान में उतार दिया है. जिसके बाद सपा ने अब इस सीट पर चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है. मैनपुरी सीट से डिंपल यादव के नाम की घोषणा होने के बाद पूरा सैफई परिवार समेत तमाम नेता चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. इसी कड़ी में पूर्व सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव (Dharmendra Yadav) आज चुनाव प्रचार करने मैनपुरी पहुंचे. 


धर्मेन्द्र यादव ने किया जीत का दावा


मैनपुरी में भाभी डिंपल यादव का साथ देने के लिए पूर्व सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव ने आज से प्रचार की कमान संभाल ली. उन्होंने सपा के समर्थन में चुनाव प्रचार किया और रूठे वोटरों को मनाने में जुट गए हैं. इस मौके पर उन्होंने मीडिया से भी बात की और कहा कि इस सीट से डिंपल यादव की एतिहासिक जीत होगी. मैनपुरी की जनता ने हमेशा नेता जी का सम्मान किया है और इस बार लोग नेता जी को श्रद्धांजलि के रूप में वोट करके डिंपल यादव को भारी बहुमत से जीत दिलाएंगे.  


इस दौरान जब धर्मेंद्र यादव से परिवार की एकजुटता को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कि "पूरा परिवार एकजुट है और सभी लोग चुनाव में जुटेंगे. तेज प्रताप की इस चुनाव में बहुत अहम भूमिका रहेगी." धर्मेंद्र यादव ने कहा कि नेता जी मैनपुरी के लोगों के दिलों में बसे हैं. लोगों में नेता जी के लिए जो भाव है ये चुनाव उसी भाव का चुनाव है.


बीजेपी में इन नामों पर चर्चा 


एक तरफ जहां समाजवादी पार्टी डिंपल यादव के नाम का एलान कर दिया है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं. बीजेपी में जिन तीन नामों पर चर्चा चल रही है. उनमें सबसे ऊपर प्रेम सिंह शाक्य का नाम है, जो पिछली बार इस सीट पर चुनाव लड़े थे. प्रेम सिंह शाक्य के बाद दूसरे नंबर पर रघुराज सिंह शाक्य का नाम चल रहा है. जबकि तीसरे नंबर पर ममतेश शाक्य का नाम है. हालांकि इससे पहले जब गुरुवार को अपर्णा यादव ने यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से मुलाकात की थी. जिसके बाद उनके मैनपुरी से चुनाव लड़ने की चर्चा तेज हो गई थी. 


ये भी पढ़ें- 


Mainpuri By-Election: मैनपुरी में सपा के स्टार प्रचारक होंगे शिवपाल सिंह यादव? तेज प्रताप यादव ने दिया जवाब