UP Politics: उत्तर प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) आज कानपुर देहात (Kanpur Dehat) पहुंचे जहां उन्होंने मीडिया से कई अहम मुद्दों पर बात की. दिनेश शर्मा ने यहां समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के निधन पर दुख जताया और कहा कि उनका जाना बेहद दुखद है. वहीं जब उनसे सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) को लेकर सवाल किया गया कि क्या उनके लिए बीजेपी (BJP) रास्ता खोलेगी या नहीं तो उन्होंने इस मुद्दे पर भी खुल कर बात की.
ओम प्रकाश राजभर पर क्या बोले दिनेश शर्मा
पत्रकारों ने जब पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा से सुहेलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को लेकर सवाल पूछा कि क्या बीजेपी का रास्ता उनके लिए खुला है तो दिनेश शर्मा ने कहा कि बीजेपी एक कैडर बेस पार्टी है. रीति और नीति सिद्धांत के आधार पर चलने वाली पार्टी है, इसका जो भी समर्थन करता है, रीत-नीति सिद्धांत को मानता है हम उसका स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी सहयोगी धर्म का सबसे अच्छी तरह से निर्वहन कर रहा है तो वो भारतीय जनता पार्टी ही है इसलिए अगर जो भी आना चाहता है या सेवा करना चाहता है तो बीजेपी की जीत की नीति के सिद्धांतों से कोई समझौता नहीं होगा. बाकी सभी का स्वागत है, जो भी आए मैं किसी के बारे में टिप्पणी नहीं करता.
UP Politics: क्या मैनपुरी से लोकसभा का उपचुनाव लड़ेंगे शिवपाल सिंह यादव? जानिए- क्या दिया जवाब
नगर निकाय चुनाव को लेकर बड़ा दावा
मीडिया ने जब उनसे नगर निकाय चुनाव में बीजेपी की तैयारियों को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि बीजेपी तैयारी नहीं करती, बीजेपी जनता के लिए काम करती है. जनता काम के बदले में बीजेपी को विजय प्रदान करती है. उन्होंने कहा कि मैं यह कह सकता हूं कि जितना अच्छा मोदी और योगी के नेतृत्व में प्रदेश में काम हुआ है आने वाली नगर निकाय चुनाव में विपक्ष का सूपड़ा साफ होगा और बीजेपी सभी नगर निगम महापौर नगर पालिका के चुनाव में भारी बढ़त हासिल करेगी.
ये भी पढ़ें-