बस्ती में अचानक बुलडोजर लेकर पहुंच गए SDM, मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक ने रुकवाई कार्रवाई
Basti News: गणेशपुर नगर पंचायत विद्यालय से सटे बाउंड्री पर दुकान बनाने की तैयारी कर रहा था. ठेकेदार की तरफ से निर्माण कार्य भी जारी था तभी प्रशासन बुलडोजर लेकर कार्रवाई करने पहुंच गया.
Basti Latest News: बस्ती में गणेशपुर नगर पंचायत निर्माण करवा रहा था और तभी प्रशासन कार्रवाई के लिए बुलडोजर लेकर पहुंच गया. सूचना पर पहुंचे पूर्व विधायक दयाराम चौधरी से एसडीएम सदर के बीच नोकझोंक हुई. विधायक ने कहा बिना किसी नोटिस के कार्रवाई के लिए पहुंची थी टीम. निर्माण की नुकसान की भरपाई के लिए एसडीएम पर मानहानि का केस करूंगा. पूर्व विधायक ने बताया कि पूर्व बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी के इशारे पर ये पूरा काम हो रहा है. मुझे जिलाधिकारी ने बताया है. एसडीएम बोले निर्माणाधीन जगह प्राथमिक विद्यालय की जमीन है.
एक तरफ जहां बीजेपी यूपी में कम सीट आने पर लगातार समीक्षा बैठक कर रही है तो वहीं बस्ती में भी लोकसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार हरीश द्विवेदी को भी हार का सामना करना पड़ा था. उसी कड़ी में बस्ती में भी दो बीजेपी नेताओं के बीच तकरार का मामला सामने आया है, जहां गणेशपुर नगर पंचायत निर्माण कार्य करा रहा था और प्रशासन बुलडोजर भेज कर निर्माण कार्य को रुकवाने के लिए पहुंच गया.
निर्माण कार्य रुकवाने बुलडोजर लेकर पहुंची प्रशासन
दरअसल गणेशपुर नगर पंचायत में नगर पंचायत विद्यालय से सटे बाउंड्री पर दुकान बनाने की तैयारी कर रहा था. ठेकेदार की तरफ से निर्माण कार्य भी जारी था. निर्माण वाली जगह पर पहले कुछ सब्जी बेचने वाले सब्जी की दुकानें लगाकर अपना भरण पोषण करते थे. बुलडोजर की कार्रवाई देख वहां मौजूद लोगों की तरफ से पूर्व विधायक को सूचना दिया गया. तत्काल ही पूर्व विधायक मौके पर पहुंच गए और प्रशासन की टीम पर बरस पड़े. पूर्व विधायक दयाराम और एसडीएम के बीच नोकझोंक भी हुई, जिसके बाद प्रशासन की टीम बुलडोजर लेकर वापस चली गई.
पूर्व विधायक ने लगाया बीजेपी नेता पर आरोप
पूर्व विधायक दयाराम चौधरी ने आरोप लगाया है कि यह पूरा कार्य पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी के इशारे पर हो रहा है. कही न कहीं हार की खींच मिटाने में जुटे हैं. उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी ने मुझे बताया की ये पूरा कार्य फोन करके हरीश द्विवेदी की तरफ से कराया जा रहा है. ठेकेदार की तरफ से निर्माण कार्य के नुकसान की भरपाई के लिए मैं एसडीएम पर मानहानि का केस भी करूंगा और माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी इस पूरे प्रकरण की शिकायत भी करूंगा.
बिना नोटिस सब्जी विक्रेताओं को हटा गया
सब्जी विक्रेताओं ने निर्माण कार्य का विरोध किया और बताया की वर्षों से हम सब यहां सब्जी लगाते हैं और यहीं से हमारे घर का राशन चलता था. बिना किसी नोटिस के हम लोगों को यहां से हटा दिया गया और बोले की यहां दुकान का निर्माण होगा और तुम लोगों को नहीं दिया जाएगा, जिसके बाद सब्जी विक्रेताओं में भी रोष देखने को मिला.
वहीं इस पूरे मामले पर जब सदर एसडीएम शत्रुघ्न पाठक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि निर्माणाधीन जगह प्राथमिक विद्यालय की है. जांच कर रहे हैं. जांच कर जो भी रिपोर्ट सामने आयेंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी.
(मोहम्मद शादाब की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: आगरा पुलिस ने सोने की लूट का किया खुलासा, फर्जी कस्टम अधिकारी बन घटना को दिया था अंजाम