Saharanpur News: सहारनपुर (Saharanpur) में राशन डीलर के चुनाव को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर बवाल देखने को मिला. ये हंगामा यहां के गंगोह कस्बा के गांव दौलतपुर का है. जहां राशन डीलर (Ration Dealar) के चुनाव को लेकर दो पक्ष पुलिस के सामने ही लाठी-डंडे लेकर भिड़ गए. इस दौरान दोनों तरफ से जमकर लात-घूंसे भी चले. इस झड़प में 5 लोग घायल हो गए. यही नहीं इस विवाद की वजह से चुनाव की प्रक्रिया को भी निरस्त कर दिया गया. पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया है. 

 

राशन डीलर के चुनाव को लेकर बवाल

राशन डीलर चुनाव को लेकर दो पक्षों में जो बवाल हुआ उसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग दिखाई दे रहे हैं और दोनों पक्षों के बीच जबरदस्त बहस और झगड़ा देखने को मिल रहा है. दरअसल एक साल पहले दौलतपुर में सरकारी राशन की दुकान को निरस्त कर दिया गया था.
गुरुवार को गांव दौलतपुर में राशन डीलर के चुनाव की प्रक्रिया एडीओ पंचायत विनोद सक्सेना की देखरेख व पुलिस बल की मौजूदगी में शुरू कराई गई. राशन डीलर के लिए एक पक्ष की और से आसमा तथा दूसरे पक्ष की नर्गिस ने आवेदन किया था. 
Gonda News बड़ी बहन ने प्रेमी के साथ मिलकर की छोटे भाई हत्या, शव को नदी में फेंका, पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा

चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. देखते ही देखते दोनो पक्षों में लाठी डंडे व लात घुसे चलने शुरू हो गए. इस दौरान हुई मारपीट में पांच लोग रिज़वान, शाहरुख, साकिब, महफूज़, मुसय्यब घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया. किसी तरह इस मामले को शांत करवाया गया जिसके बाद पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया. एडीओ पंचायत का कहना है कि झगड़े के कारण राशन डीलर के चुनाव की प्रक्रिया को निरस्त कर दिया गया है. 

 

ये भी पढ़ें-