Aligarh Clash: अलीगढ़ (Aligarh) में कल देर रात दही हांडी (Dahi Handi) का कार्यक्रम देखने गए कुछ युवकों के साथ दूसरे पक्ष के लोगों ने मारपीट कर दी. मारपीट करने का कारण छींटाकशी करना बताया गया है. पुलिस (Police) ने थाना दिल्ली गेट (Delhi Gate) में मामला दर्ज करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया. इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस फोर्स (Police Force) की तैनाती कर दी गई है.
मस्जिद में ले जाकर युवकों से मारपीट
दरअसल शुक्रवार देर रात थाना दिल्ली गेट क्षेत्र के गूलर रोड पर दही हांडी का कार्यक्रम था. जहां पर आसपास के कुछ युवक भी इस कार्यक्रम को देखने गए हुए थे. रास्ते में कुछ युवकों के ऊपर दूसरे पक्ष के लोगों ने छींटाकशी की. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो दोनों पक्षों में विवाद हो गया. आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने मस्जिद में ले जाकर उनकी पिटाई कर दी. जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया था. सूचना मिलते ही इलाके में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार
अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बयान जारी करते हुए बताया कि देर रात थाना देहली गेट के गुलर रोड क्षेत्र से एक सूचना प्राप्त हुई थी कि वहां पर दो पक्षों में आपस में लड़ाई हुई है. इस पर तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची. क्षेत्राधिकारी, एसपी सिटी और मेरे द्वारा पहुंच करके कार्रवाई शुरू की गई. पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है उनकी शिकायत के आधार पर आरोपी पक्ष के पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बयान जारी करते हुए बताया कि देर रात थाना देहली गेट के गुलर रोड क्षेत्र से एक सूचना प्राप्त हुई थी कि वहां पर दो पक्षों में आपस में लड़ाई हुई है. इस पर तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची. क्षेत्राधिकारी, एसपी सिटी और मेरे द्वारा पहुंच करके कार्रवाई शुरू की गई. पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है उनकी शिकायत के आधार पर आरोपी पक्ष के पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
इलाके में पुलिस फोर्स तैनात
एसएसपी ने बताया कि संपूर्ण क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम कर दी गई है. प्रथम दृष्टया मामला एक दूसरे पर बयानबाजी का बताया गया है. जिसमें समस्त वैधानिक पहलुओं को ध्यान में रखते हुए सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और 5 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. स्पष्ट विवेचना के लिए आदेशित कर दिया गया है. क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम है और इसके लिए पुलिस की व्यवस्था कर दी गई है.
ये भी पढ़ें-
UP Politics: शिवपाल यादव ने बताया 'कंस' तो अखिलेश यादव ने किया जबरदस्त पलटवार, चाचा को यूं दिया जवाब