Bundelkhand Expressway: यूपी का बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे (Bundelkhand Expressway) बनकर तैयार हो गया है. जिसके बाद अब दिल्ली से चित्रकूट (Delhi To Chitrakoot) की दूरी घटकर 6-7 घंटे की रह गई है. ये एक्सप्रेसवे बुंदेलखंड को विकास की एक नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा. इस एक्सप्रेसवे के जरिए  4 लेन रोड चित्रकूट, बांदा (Banda), महोबा (Mahoba), हमीरपुर (Hamirpur), जालौन (Jalaun), औरैया (Auraiya) और इटावा (Etawah) से होकर गुजरेगी. इटावा में कुदरैल के पास ये लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे (Lucknow Agra Expressway) से मिल जाएगा. इस एक्सप्रेस-वे की सबसे बड़ी खास बात ये है कि इसके जरिए अब ट्रेन से भी पहले सड़क मार्ग से चित्रकूट पहुंचा जा सकेगा.  पीएम नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन के बाद बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से चित्रकूट से दिल्ली की दूरी तो 3-4 घंटे कम हुई ही है, लेकिन इसका लाभ इससे भी कहीं ज्यादा है. ये एक्सप्रेसवे यहां सिर्फ वाहनों को गति नहीं देगा, बल्कि ये पूरे बुंदेलखंड की औद्योगिक प्रगति को गति देगा.


ट्रेन से पहले सड़क मार्ग से पहुंच सकेंगे


बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे 7 जिलों से होकर गुजरता है. इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को काफी फायदा होगा और औद्योगिक विकास होगा वहीं समय में भी काफी बचत होगी. जहां पहले ट्रेन के जरिए दिल्ली से चित्रकूट जाने के लिए 700 किमी की दूरी तय करनी पड़ती थी, जिसके लिए करीब 10-11 घंटे तक का सफर करना पड़ता था  अब ये दूरी घटकर 630 किमी ही रह गई है. यही नहीं इस मार्ग के जरिए दिल्ली से महज से से साढ़े छह घंटे में ही चित्रकूट पहुंचा जा सकेगा. दिल्ली से संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के जरिए चित्रकूट तक जाने के लिए पहले 10-11 घंटे का समय लग जाता था, लेकिन अब इस एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद सड़क मार्ग के जरिए सिर्फ 6-7 घंटे में चित्रकूट पहुंचा जा सकेगा. 


14,850 करोड़ रुपये की लागत से हुआ तैयार


बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे चित्रकूट से इटावा के कुदरैल तक 296 किलोमीटर का है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसका शिलान्यास फरवरी 2020 में किया था और इसके लिए फरवरी 2023 तक का समय तय किया गया था, लेकिन ये अपने तय समय से 8 महीने पहले ही पूरा बनकर तैयार हो गया है. इसका निर्माण उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) के द्वारा लगभग 14,850 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. इस एक्सप्रेस-वे की खासियत ये है कि आगे चलकर इसे छह लेन तक भी विस्तारित किया जा सकता है. 


ये भी पढ़ें- 


Bundelkhand Expressway: बुंदेलखंड को आज मिलेगी सौगात, जानें किन जगहों से गुजरेगा एक्सप्रेस-वे और क्या है खासियत