UP Politics: सुभासपा के बागियों को नहीं मिली कार्यक्रम की इजाजत, आज करना था ओम प्रकाश राजभर के खिलाफ नई पार्टी का एलान
UP Politics: यूपी के मऊ में बागी नेताओं ने सुभासपा को बड़ा झटका देने की तैयारी की थी, ओम प्रकाश राजभर के खिलाफ बागी एक नई पार्टी के गठन का एलान करने वाले थे पर उनके कार्यक्रम को परमिशन नहीं मिली.
Om Prakash Rajbhar News: उत्तर प्रदेश के मऊ (Mau) में आज सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के बागियों ने पार्टी को बड़ा झटका देने की तैयारी की थी लेकिन उनकी इन कोशिशों पर ब्रेक लग गया है. आज सुभासपा के बागी महेन्द्र राजभर (Mahendra Rajbhar), ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) के खिलाफ अपनी नई पार्टी का एलान करने वाले थे जिसमें बड़ी संख्या में सुभासपा के कार्यकर्ता पार्टी से इस्तीफा देने आने वाले थे. लेकिन जिला प्रशासन ने उनके कार्यक्रम को ही इजाजत नहीं दी.
बागी नेताओं की कोशिशों को लगा झटका
बागी नेता महेन्द्र राजभर ने हाल ही में एलान किया था कि वो ओम प्रकाश राजभर के खिलाफ नई पार्टी 'सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी' का गठन करने जा रहे हैं. उनके साथ रामजीत राजभर समेत कई कार्यकर्ता देने वाले थे. इसके साथ ही उनका दावा था कि सुभासपा के एक हजार कार्यकर्ता इस्तीफा देकर उनके साथ आएंगे. महेन्द्र राजभर आज इस पार्टी के गठन का एलान करने वाले थे. जिसके लिए बड़ी संख्या में लोगों का आना भी शुरू हो गया था. ये पूरा कार्यक्रम मऊ के एक निजी पैलेस में कार्यक्रम रखा गया था जिस पर आज जिला प्रशासन ने परमिशन नहीं दी.
राजभर पर लगाया परमिशन रद्द कराने का आरोप
बागी नेताओं ने इस कार्यक्रम के रद्द होने का आरोप ओम प्रकाश राजभर लगाया है. उनका कहना है कि रातों-रात उनकी वजह से परमिशन रद्द कर दी गई. उन्होंने कहा कि ओम प्रकाश राजभर की सावधान यात्रा में कार्यकर्ता और पदाधिकारी नहीं पहुंच रहे हैं, आज 1000 से ज्यादा पदाधिकारी और कार्यकर्ता पार्टी छोड़कर नई पार्टी में शामिल होने वाले थे लेकिन ओम प्रकाश राजभर डर के मारे परमिशन रद्द करवा दिया है. महेंद्र राजभर ने कहा कि सुभासपा अध्यक्ष के दबाव में परमिशन रद्द कराई गई है.
PFI के ठिकानों पर रेड के बाद ब्रजेश पाठक बोले- नेटवर्क ध्वस्त किया जा रहा, लोग सर्विलांस पर, करेंगे कड़ी कार्रवाई
रामजीत राजभर ने भी ओम प्रकाश राजभर पर बोला हमला
वही पूर्व जिलाअध्यक्ष और बागी नेता रामजीत राजभर ने कहा कि ओम प्रकाश राजभर ने रात में पहुंचकर परमिशन रद्द करा दिया है. जहां पर परमिशन की पूरी तैयारी कर ली गई थी. एलआईयू पुलिस सीओ सहित तमाम अधिकारियों से परमिशन की पूरी जांच पड़ताल कर ली गई थी. लेकिन रात में ओम प्रकाश राजभर ने परमिशन रद्द करा दिया उन्होंने कहा कि उनकी सावधान यात्रा में कार्यकर्ता और पदाधिकारी नहीं पहुंच रहे हैं जिससे वो बौखला गए हैं.
मजिस्ट्रेट ने कही ये बात
इस पूरे मामले पर सिटी मजिस्ट्रेट डीपी सिंह ने कहा कि कोविड-19 और शांति व्यवस्था को देखते हुए परमिशन को रद्द किया गया है. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहीं भी भीड़ को इकट्ठा नहीं होने दिया जा रहा है. इसलिए परमिशन रद्द की गई.
ये भी पढ़ें-