Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के दादरी के मिहिर भोज पीजी कॉलेज में आज गुर्जर समाज ने महापंचायत का आवाहन किया था. हालांकि जिला प्रशासन का दावा है कि इस पंचायत को लेकर कोई भी अनुमति नहीं ली गई है. जिले में धारा 144 लागू है ऐसे में अगर कोई महापंचायत होती है तो उसको प्रशासन पूरी तरह से रोकेगा. यही वजह है कि पंचायत स्थल को जिला प्रशासन ने पूरी तरह से सील कर दिया है और चारों तरफ पुलिस और पीएसी के जवानों को तैनात कर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी है. प्रशासन ने साफ कह दिया है कि जो लोग पंचायत स्थल पर जाने की कोशिश करेंगे उन सभी को हिरासत में लेकर सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

 

जिला प्रशासन का कहना है कि इस महापंचायत को लेकर सोशल मीडिया पर ऑडियो और वीडियो वायरल की जा रही हैं उसकी अनुमति नहीं ली गई है और बिना अनुमति के जिले में इतने बड़े आयोजन को करना कानूनी तौर पर गलत है. इसीलिए प्रशासन इस महापंचायत को ना होने के लिए पूरी तरह से तैयार है कार्यक्रम स्थल को सील कर दिया गया है. अगर कोई जबरदस्ती कार्यक्रम स्थल पर जाने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

 


सोशल मीडिया पर फैल रही अफ़वाहों को लेकर पुलिस ने किया सतर्क 

 

पुलिस प्रशासन का कहना है कि सोशल मीडिया पर ऐसी चीजें वायरल की जा रही है जो माहौल को खराब कर सकती हैं इसलिए कानून व्यवस्था बिगड़ने ना पाए माहौल बेहतर रहे इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. वहीं प्रशासन ने जनता से अपील भी की कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अफवाहों पर ध्यान ना दें क्योंकि सोशल मीडिया पर कई तरह के भ्रम फैलाया जा रहा हैं ताकि माहौल खराब हो. प्रशासन ये स्पष्ट करना चाहता है कि अगर किसी ने माहौल खराब करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी.

 

बता दें कि, इस महापंचायत में पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और मध्य प्रदेश से गुर्जर समाज के लोगों के पहुंचने की उम्मीद थी. जिला प्रशासन ने जिस तरह से इस महापंचायत को लेकर अलर्ट जारी किया है उसको देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि यहां पर महापंचायत का होना लगभग असंभव है.

 

यह भी पढ़ें