UP News: श्रावस्ती के जिला अस्पताल को मिली SNCU के नये वार्ड की सौगात, बच्चों को मिलेगा इलाज
श्रावस्ती जनपद के जिला अस्पताल में आज SNCU वार्ड का नवीनीकरण किया गया है. जिसमें 12 बेड्स की जगह बढ़ाकर 22 बेड़ कर दिए गए हैं इसके अलावा इस वार्ड को आज के आधुनिक सुविधाओं से लैस कर दिया गया है.
![UP News: श्रावस्ती के जिला अस्पताल को मिली SNCU के नये वार्ड की सौगात, बच्चों को मिलेगा इलाज UP News District hospital of Shravasti gets gift of new ward of SNCU ANN UP News: श्रावस्ती के जिला अस्पताल को मिली SNCU के नये वार्ड की सौगात, बच्चों को मिलेगा इलाज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/24/0d465a6b6db81b60941b35404bc3a4f5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shravasti District Hospital: श्रावस्ती जनपद को नीति आयोग (NITI Aayog) के अनुसार सबसे पिछड़े जिलों (backward districts) में शुमार किया जाता है. जहां पर स्वास्थ्य और शिक्षा जीरो पायदान पर है. इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग तेजी से स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारने में लगा है.
वार्ड में बढ़ाए गए है बेड
आज जिला अस्पताल के SNCU वार्ड का नवीनीकरण करने के बाद, वार्ड का जिलाधिकारी द्वारा फीता काटकर लोकार्पण किया गया. पहले इस वार्ड में केवल 12 बेड ही मौजूद थे, वर्तमान इस बढाकर 22 बेड का कर दिया गया. इन वार्डों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली सभी आधुनिक व्यवस्थाओं से लैस किया गया है. इन सुविधाओं के आने से बच्चों से संबंधित बीमारियों के इलाज में सहायता मिलेगी.
UP News: बीजेपी विधायक दल की मीटिंग से पहले गृह मंत्री अमित शाह ने इन नेताओं के साथ की अहम बैठक
जनपद में है शिशुओं की मृत्यु दर अधिक
श्रावस्ती जनपद में आज जिला अस्पताल को 22 बेड का नया SNCU वार्ड सौगात में मिला है. दरअसल जनपद में इलाज की असुविधा के कारण नवजात शिशुओं की मृत्यु दर काफी अधिक है. जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने बड़ा कदम उठाया और SNCU वार्ड का विस्तार किया. जिसमें 12 बेडों की जगह बढ़ा कर 22 बेड़ कर दिए गए हैं. इसके अलावा इस वार्ड को आज के आधुनिक सुविधाओं से लैस कर दिया गया है. जिससे बच्चों के माता पिता को इलाज के दौरान एक जिले से दूसरे जिले में न भटकना पड़े और इलाज आसानी से मिल सके.
जिलाधिकारी ने दिया निर्देश
इस नये SNCU वार्ड का उद्घाटन करने के बाद जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ पूरी ईमानदारी के साथ नवजात शिशुओं को बेहतर इलाज मुहैया कराएंगे इसके साथ ही उनकी अच्छे से देखभाल भी करेंगे.
यह भी पढ़ें-
यूपी में योगी आदित्यनाथ की ताजपोशी पर बहन ने जताई खुशी, प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर दिया ये जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)