Chandauli:  यूपी में योगी सरकार पार्ट 2 चल रहा है और इस सरकार में अधिकारियों को स्पष्ट रूप से आदेश है कि जनता की समस्या को सुने और उसका हो सके तो तुरंत निदान करें. चंदौली के चकिया तहसील में आज सम्पूर्ण समाधान दिवस था. ऐसे में जिले के DM और SP के अलावा सभी विभाग के आला अधिकारी इस मौके पर मौजूद थे. संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 144 शिकायत पत्र मिले जिसमें से 15 शिकायतों का ब्लॉक में ही निस्तारण कर दिया गया जबकि अन्य शिकायतों के लिए अधिकारियों को आदेशित किया गया है.
144 शिकायत पत्र मिले
चंदौली के चकिया तहसील के भरे हाल में डीएम, एसपी और अन्य आला अधिकारी बैठे. वहां उन्हें आज सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 144 प्राथना पत्र मिले. जिसमे से 15 कार्यो का निस्तारण कर दिया गया. सबसे ज्यादा प्रार्थना पत्र रेवेन्यू, बिजली और नहरों में पानी को लेकर मिली है.
आपको बताते चले कि चकिया तहसील चंदौली के बनाचल में पड़ता है इस तहसील के ज्यादा भू भाग पहाड़ियों में है. इसलिए सुदूर इलाको से चलकर लोग तहसील आते है. यह इलाका अच्छे सेंटेड किस्म के धान पैदा करने वाला क्षेत्र है.

15 मामलों का किया गया निस्तारण
इस सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम चंदौली का कहना है कि मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर चकिया में आज सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया है जिसमे मेरे और पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतिभाग लिया गया है. इसमें मुख्य रूप से बिकास बिभाग राजस्व, सिंचाई और बिजली विभाग की शिकायत मिली. आज कुल 144 शिकायत मिले जिसमे से 15 मामलों का निस्तारण करा दिया गया और शेष कार्यों के लिए अधिकारियों को निर्देशित किये गए हैं कि जनता की समस्याओं का निस्तारण गुणवत्ता पूर्वक एक सप्ताह के अन्दर करें. मेरे द्वारा नहरों में पानी की समस्या को लेकर पम्प कैनाल का निरीक्षण भी किया जाएगा.


यह भी पढ़ें:


Aligarh News: आधुनिकीकरण योजना का लाभ लेने वाले फर्जी मदरसों पर प्रशासन सख्त, जांच के लिए कमेटी गठित


Lulu Mall Lucknow: लुलु मॉल के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने पहुंचे प्रदर्शनकारी, कई को हिरासत में लिया गया