(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PM Kisan Yojna: 25 मार्च से पहले करवा लें यह जरूरी काम, वरना अप्रैल में नहीं मिलेंगे पीएम किसान निधि के पैसे
Noida: जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करने वाले किसानों के लिए पीएम किसान पोर्टल पर ई-केवाईसी अपडेट करने की समय सीमा 25 मार्च तय की है.
PM Kisan Nidhi Yojna Noida: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर रहे जिले के सभी लाभार्थी किसान और नया रजिस्ट्रेशन करा रहे कृषक E-KYC 25 मार्च तक पूर्ण करा लें. नोएडा जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करने वाले किसानों के लिए पीएम किसान पोर्टल पर ई-केवाईसी अपडेट करने की समय सीमा 25 मार्च तय की है. पीएम किसान योजना के तहत सभी रजिस्टर्ड किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के रूप में सालाना 6,000 रुपये मिलते हैं. यह राशि किसानों के खाते में 2,000 रुपये की तीन किस्तों में जारी की जाती है.
25 मार्च तक करवा लें ई-केवाईसी
पीएम किसान निधि योजना के अंतर्गत आने वाले किसान 25 मार्च तक ई-केवाईसी करवा लें. अधिकारियों ने बताया कि आधार सत्यापन के लिए pmkisan.gov.in पर नया लिंक उपलब्ध है. इसके सत्यापन के लिए किसानों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) जाएगा. अगर किसान का यह ई-केवाईसी 25 मार्च तक पूरा नहीं होता है तो उन्हें अप्रैल महीने में इस योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा.
ऑनलाइन होगी गेंहूं खरीदने की प्रक्रिया
गौतमबुद्ध नगर की जिला आपूर्ति अधिकारी सोनी गुप्ता ने कहा, पिछले साल की तरह इस साल भी गेहूं खरीदने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी. किसानों को उनकी फसल की खरीद का भुगतान सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा. किसानों को परेशानी मुक्त हस्तांतरण सुनिश्चित करने के लिए, हमने उन्हें संयुक्त बैंक खातों के स्थान पर अपने व्यक्तिगत बैंक खाते के विवरण को पंजीकृत करने के लिए भी कहा है. भुगतान प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए, बैंक खाते और आधार विवरण को भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम के पोर्टल पर मैप किया जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें:
जेपी नड्डा से मिले योगी आदित्यनाथ, यूपी के मंत्रिमंडल पर हुआ मंथन, डिप्टी सीएम को लेकर आई बड़ी खबर