Shamli News: शामली में डेंगू, मलेरिया और टाइफाइड लगातार अपने पैर पसार रहा है, बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग की नींद नहीं खुल रही है. डॉक्टर समय से अस्पताल नहीं पहुंच रहे हैं जिससे मरीजों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है. ताजा मामला शामली सीएचसी (Shamli CHC) का है.  सुबह साढ़े दस बजे तक सीएचसी से डॉक्टर (Doctors) नदारद मिले. जिले में  डेंगू, मलेरिया और टाइफाइड तेजी से बच्चों में फैल रहा है.  वहीं परिजन अपने बच्चों को लेकर अस्पताल आ रहे हैं लेकिन शामली सीएचसी में बैठने वाले डॉक्टर साढ़े दस बजे तक भी अपने केबिन में नहीं पहुंच रहे है जिससे अस्पताल में मरीजों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है.


स्वास्थ्य विभाग को पलीता लगा रहे डॉक्टर


उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रहा है लेकिन शामली के शामली के डॉक्टर सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं को पलीता लगाते हुए नजर आ रहे हैं. सीएचसी के कुछ डॉक्टर छुट्टी पर गए हैं और  जो छुट्टी पर नहीं है वे अस्पताल समय से नहीं पहुंच रहे हैं, ऐसे में मरीजों का इलाज कैसे होगा यह एक बड़ा सवाल है.


अस्पताल आईं महिला मरीजों ने कहा कि वे काफी देर से यहां खड़ी हैं लेकिन अस्पताल में कोई डॉक्टर ही नहीं है. वहीं एक बुजुर्ग ने कहा कि टेस्ट करने के बाद डॉक्टर ने उन्हें आज बुलाया था यहां आकर देखा तो अस्पताल में कोई डॉक्टर ही नहीं है. बुजुर्ग ने कहा कि मैं कांधला से आया हूं. डॉक्टर न होने की वजह से मुझे समस्या हो रही है.


मामले को लेकर क्या बोलीं डीएम
इस पूरे मामले को लेकर शामली की डीएम जसजीत कौर ने कहा कि मीडिया द्वारा यह मामला हमारे संज्ञान में आया है. उन्होंने कहा कि जांच में वहां पर कुछ अनियमितताएं मिली हैं.  इस संबंध में एसडीएम को निर्देशित किया जाएगा कि वह समय-समय पर सुबह 10 बजे सीएचसी को चेक किया करें. 


उन्होंने कहा कि पिछले साल भी हमने चेकिंग कराई थी और सबका एक दिन का वेतन काटा था. हम सुनिश्चित करेंगे कि डॉक्टर समय से बैठें. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के जो सीनियर अधिकारी हैं उनको भी बोला जाएगा कि निरीक्षण करें ताकि डॉक्टर समय पर उपलब्ध रहें. उन्होंने कहा कि इस समय सर्दी, खांसी, बुखार का सीजन भी चल रहा है, इसलिए भी आवश्यक है कि डॉक्टर सुबह टाइम पर उपलब्ध रहें.


यह भी पढ़ें:


Gorakhpur News: 4 दिसंबर को 950 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देंगे CM योगी, सिक्‍स लेन फ्लाईओवर का होगा शिलान्यास