Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में पांच दर्जन से अधिक आपराधिक मामलों को सुलझाने में पुलिस की मदद करने वाले डॉग 'जैक' की मंगलवार को लंबी बीमारी के बाद मृत्यु हो गई. पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने मंगलवार को कहा, "जैक डॉग स्कॉयड का एक तेज, डिसीप्लेन और ड्यूटीफुल मेंबर था. उसने कई आपराधिक मामलों को सुलझाने में मदद की थी. 2016 में जन्मे जैक ने ग्वालियर में ट्रेनिंग ली थी. इसके बाद, उसे फैजाबाद (अयोध्या) में तैनात किया गया और फिर 2018 में उसका तबादला शाहजहांपुर हो गया."


कई बड़े मामलों में की मदद
उन्होंने कहा कि जैक सूबेदार के पद पर था. आनंद ने जैक की मृत्यु को पुलिस के लिए एक बड़ी क्षति बताया. जैक के शरीर को पुलिस लाइन में शहीद स्तंभ पर रखा गया, जहां पुलिस अधीक्षक (एसपी) और अन्य पुलिस अधिकारियों ने उसे श्रद्धांजलि दी. जैक को वहीं दफनाया गया और पुलिस लाइन में ही उसकी समाधि बना दी गई. उन्होंने बताया की जैक के द्वारा शाहजहांपुर जनपद में घटित पांच दर्जन से भी अधिक घटनाओं को सुलझाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया जिसमें चोरी और हत्या की घटनाएं ज्यादा हैं.


 




लैब्राडोर नस्ल का था जैक
एसपी एस आनंद ने बताया कि 11 जनवरी 2020 को थाना बंडा के ग्राम महमूदा पुर में घटित हत्या की घटना में जैक ने धर्मेंद्र को कई व्यक्तियों के बीच खड़े होने के उपरांत उस पर भोंकते हुए उसका हाथ पकड़ लिया था, बाद में पता चला कि धर्मेंद्र ही मृतक का हत्यारा था. छह साल का जैक, एक लैब्राडोर नस्ल का डॉग था.


ये भी पढ़ें


Amethi Crime: अमेठी में महिला सब इंस्पेक्टर रश्मि यादव की मौत मामले में आरोपी लेक्चरर गिरफ्तार, जानें कैसे करता था प्रताड़ित?


Mathura News: श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद में मथुरा कोर्ट में सुन्नी वक्फ बोर्ड ने रखा अपना पक्ष, जानें कब होगी अगली सुनवाई?