डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश ने फरवरी माह के अंतिम हफ्ते में होने वाली ऑड सेमेस्टर की परीक्षाएं आगे बढ़ा दी हैं. अब ये एग्जाम कब होंगे फिलहाल इस बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं दी गई है पर ऐसी उम्मीद है कि जल्द ही नई तारीखें घोषित की जाएंगी. यूनिवर्सिटी ने कोविड – 19 के कारण पैदा हुए माहौल को देखते हुए ये फैसला लिया है.


नई परीक्षा तारीखों के बारे में यूनिवर्सिटी ने केवल इतना साफ किया है कि जो परीक्षाएं फरवरी में होनी थी वे अब मार्च महीने के मध्य में आयोजित की जा सकती हैं. इस दौरान भी सभी कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन किया जाएगा. परीक्षाओं के विषय में कोई भी अपडेट आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा, जहां से कैंडिडेट ताजा सूचना पा सकते हैं.


ऑनलाइन होंगी क्लासेस –


यही नहीं यूनिवर्सिटी ने ये भी साफ किया है कि तब तक यानी मार्च के मिड तक क्लासेस ऑनलाइन ही संचालित की जाएंगी. यानी यहां पर ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने का यूनिवर्सिटी का कोई इरादा नहीं है.


क्या कहा यूनिवर्सिटी ने –


इस संबंध में यूनिवर्सिटी का स्टेटमेंट कुछ इस प्रकार है – ‘कोविड 19 महामारी के मद्देनजर, फरवरी के अंत में होने वाली विश्वविद्यालय की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं …यदि कोविड की स्थिति में सुधार होता है तो अंतिम परीक्षा मार्च के मध्य में सरकार के कोविड के आदेशों के बाद, विश्वविद्यालय से उचित अनुमति के बाद आयोजित की जाएगी. इसकी जानकारी विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी. विश्वविद्यालय के सभी संस्थानों को मार्च के मध्य तक सभी छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं जारी रखने का निर्देश दिया गया है.’


छात्र कर रहे हैं ऑनलाइन परीक्षा की मांग –


इस बीच यहां के छात्र लगातार ऑनलाइन परीक्षाएं कराने की मांग कर रहे हैं. ताजा घोषणा के बाद छात्रों का कहना है कि परीक्षाएं तय समय पर ही आयोजित होनी चाहिए वरना इसका प्रभाव आने वाले दूसरे सेमेस्टरों पर पड़ेगा.


यह भी पढ़ें:


NHM UP Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश के इस विभाग में 2980 पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन, जानिए अन्य डिटेल  


UPTET Answer Key: इस तारीख को जारी होगी उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की आंसर-की, इन स्टेप्स से कर सकेंगे डाउनलोड