Gonda News: यूपी के गोंडा (Gonda) में मानसून (Monsoon) ने दस्तक दे दी है लेकिन बाढ़ खंड और सिंचाई विभाग (Irrigation Department) के अधिकारी बांध पर हो रहे कामों को अभी तक पूरा नहीं कर पाए हैं. नदी की धारा को मोड़ने और बांध को बचाने के लिए जेसीबी (JCB) व अन्य मशीनों से खुदाई का किया जा रहा था, जो अभी तक सिर्फ 70-80 फीसद तक ही हो पाया है. जबकि मानसून से पहले इसे पूरा हो जाना चाहिए था. जिलाधिकारी (Gonda DM) ने कहा कि इस मामले में संबंधित विभाग से जवाब तलब किया गया है और शासन को भी इसकी जानकारी दे दी गई है.


मानसून से पहले नहीं हो पाया ड्रेजिंग का काम


डीएम उज्जवल कुमार ने कहा कि बाढ़ से लोगों को बचाने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है. बांध के साथ सेंसिटिव क्षेत्रों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है जिसकी निगरानी कलेक्ट्रेट कंट्रोल उनके साथ बाढ़ खंड के अधिकारी और विभाग के अधिकारी भी करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी 24 बाढ़ चौकी हैं. नदी की धारा मोड़ने के लिए जो ड्रेजिंग का काम करवाया जा रहा था वो अभी तक 70-80 फीसद ही पूरा हो पाया है ऐसे में विभाग से जवाब तलब किया गया है वहीं शासन को भी इससे अवगत करा दिया गया है. 


बाढ़ से बचाने के लिए प्रशासन की तैयारी


इसके अलावा गोंडा में बांध की सुरक्षा से जुड़े जो बाकी काम थे उसे लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. जिसकी वजह से यहा बाढ़ आने पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा. इसके अलावा पूरे इलाके की निगरानी के लिए पिछले साल से ही सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है. जहां पर भी सेंसिटिव क्षेत्र है या पिछले साल जहां-जहां भी बांध कटा था या फिर टूटने की शिकायत मिली थी वहां सीसीटीवी कैमरा लगवाया गया है ताकि 24 घंटे वहां पर निगरानी की जा सके. इसका कंट्रोल रूम डीएम दफ्तर के साथ बाहर खंड और सिंचाई विभाग भी करेगा. 


ये भी पढ़ें- 


Presidential Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव में ये है यूपी का समीकरण, आंकड़ों में BJP को हो रहा है बड़ा फायदा


Nupur Sharma को सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद सपा सांसद एसटी हसन का बयान, कहा- माफी से काम नहीं चलेगा