(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कानपुर में 72 घंटे में मोर्चरी पहुंचे 65 शव, फुल हुआ मोर्चरी, अधिकारी परेशान
Kanpur News: कानपुर में मिल रही लावारिस लाशों ने पुलिस के सिर का दर्द बढ़ा दिया है. शवों की बढ़ती संख्या पोस्टमार्टम हाउस के कर्मचारियों के लिए भी मुसीबत बनी है. पोस्टमार्टम पर अतिरिक्त पड़ रहा है.
Knapur News Today: कानपुर शहर इस समय लाशों के शहर में तब्दील होता नजर आ रहा है. 72 घंटों में लगातार सड़कों पर मिलने वाले शवों ने पुलिस को हैरान कर दिया है और इतने शवों से शहर का माहौल भी बदल गया है. इतने शवों के मिलने की वजह अभी साफ नहीं हुई है, लेकिन इस संख्या ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. शहर के अलग अलग थाना क्षेत्रों में मिल रहे लावारिस शवों ने पुलिस को एक नए काम में उलझा दिया है और अब पुलिस सिर्फ इन बड़ी संख्या में मिले शवों की शिनाख्त में लग गई है. हालांकि अभी तक 65 शव पोस्टमार्टम हाउस पहुंच चुके हैं.
कानपुर शहर में मिल रही लावारिस लाशों ने पुलिस के सिर का दर्द बढ़ा दिया है और उस पर मुसीबत ये हैं कि इनकी पहचान होना मुश्किल हो रही है. ताबड़तोड़ लाशों के मिलने की वजह अभी साफ नही हुई है. लगातार बढ़ते तापमान को भी इसकी एक वजह मानी जा रही है. वहीं सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए शव ग्रह भेजा गया है, लेकिन अब शवों को बढ़ती संख्या पोस्टमार्टम हाउस के कर्मचारियों के लिए भी मुसीबत बनी है क्योंकि यहां पूरे शहर से घटना दुर्घटना में मृत लोगों के शव पहले से ही संख्या बढ़ा रहे हैं उसपर लावारिस लाशों का भार पोस्टमार्टम पर अतिरिक्त पड़ रहा है.
शवों को गर्मी से बचाने को नहीं है कोई इंतजाम
जो शव घटना दुर्घटना में यहां पहुंच रहे हैं वो तो समय से उनके परिजन ले जा रहे हैं, लेकिन लावारिस शवों को 72 घंटों तक यहां रखने का प्रावधान है, जिससे उनकी शिनाख्त कर उनके परिजनों को सौंप दिया जाए और अब समस्या ये हैं कि यहां शवों को गर्मी में सड़ने से बचाने के लिए कुछ इंतजाम खास नहीं है, जो फ्रीजर यहां हैं उसमें सिर्फ 4 शवों को ही रखा जा सकता है. गर्मी और भीषण गर्मी का सितम इन शवों को खराब कर रहा है, जिसकी वजह से पूरा पोस्टमार्टम हाउस दुर्गन्ध से भरा है और बाहर तक इसकी बदबू आ रही है. यहां काम करने वाले भी यहां रुकना नहीं चाहते.
क्या बोले सीएमओ?
खबर प्रकाश में ने के बाद जब मीडिया ने खबरों को प्रमुखता से दिखाया तो जिले के प्रशासन से लेकर पुलिस और स्वास्थ्य महकमे में हलचल पैदा हो गई, जिसके बाद आज खुद सीएमओ आलोक रंजन और एडीएम खुद पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने पहले तो दुनिया की बाते की और मीडिया के सवालों से बचते नजर आए. उन्होंने बताया कि इस समय पोस्टमार्टम में पिछले 72 घंटों में 19 शवों के पोस्टमार्टम कराया जा चुका है औक 14 शवों का आज पोस्टमार्टम कराया जाएगा. अन्य 32 शव अभी पेंडिंग में हैं, जिसके पोस्टमार्टम कराया जाना है.
वहीं सीएमओ ने बताया कि शवों को रखने के लिए अतिरिक्त कमरे की तलाश की जा रही है, जहां बढ़ रहे शवों को रखा जाय और एसी की भी व्यवस्था कराई जाएगी. सीएमओ के अनुसार लावारिस शवों को 72 घंटों तक रखना अनिवार्य है, जिससे उनके शिनाख्त हो सके. उसके बाद ही उनके शवों का अंतिम संस्कार कराया जायेगा.
ये भी पढ़ें: मेरठ से चोरी हुआ दो माह का बच्चा मुजफ्फरनगर से बरामद, आरोपी भी हुआ गिरफ्तार