UP News: हरदोई में महिला अस्पताल में मरीजों को हो रही है परेशानी, बकाया भुगतान न करने के कारण कई महीने से बंद पड़ी लिफ्ट
हरदोई के जिला महिला अस्पताल में की लिफ्ट कई माह से बकाये के भुगतान न होने के कारण बंद पड़ी हुई है. नतीजतन मरीजो को अटेंडर कंधे या फिर सीढ़ियों पर घसीटकर वार्ड में ले जाने को मजबूर है.
![UP News: हरदोई में महिला अस्पताल में मरीजों को हो रही है परेशानी, बकाया भुगतान न करने के कारण कई महीने से बंद पड़ी लिफ्ट UP News due to non-payment of dues, the lift has been closed for several months in hardoi Mahila hospital ann UP News: हरदोई में महिला अस्पताल में मरीजों को हो रही है परेशानी, बकाया भुगतान न करने के कारण कई महीने से बंद पड़ी लिफ्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/17/f6abc35fdbda96be0c2d394be32bce55_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hardoi News: हरदोई का जिला महिला अस्पताल जिले का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है, लेकिन हालात यह हैं कि अस्पताल की लिफ्ट कई माह से बकाये के भुगतान न होने के कारण बंद पड़ी हुई है. नतीजतन मरीजो को अटेंडर कंधे या फिर सीढ़ियों पर घसीटकर वार्ड में ले जाने को मजबूर है. बावजूद इसके कोई जिम्मेदार इस तरफ अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन ध्यान देकर नही कर रहे. लिफ्ट कब चालू होगी इसका जवाब किसी के पास नहीं है.
कई महीने से बंद पड़ी है अस्पताल की लिफ्ट
हरदोई का जिला महिला अस्पताल जिले का सबसे बड़ा अस्पताल है. यहां गंभीर मरीजों को माले पर पहुंचाने के लिए अस्पताल में लिफ्ट तो लगी है, लेकिन वह कई माह से बंद पड़ी हुई है. नतीजतन अटेंडर को अपने मरीजों को कंधों पर ले जाना पड़ता है या फिर मरीज घसीटते हुए सीढ़ी चढऩे को मजबूर है. यहां वैक्सीन का काम भी तीसरे मंजिल पर होता है ऐसे में मरीजों तीमारदारों व बुजुर्गों को काफी दिक्कतें कई महीनो से हो रही. लोगों को बताया जाता रहा की लिफ्ट खराब है जल्द सही हो जाएगी लेकिन यह भरोसा महीनों से चल रहा जो खत्म न हो सका.
क्या कहते हैं अस्पताल के CMS
इस संबंध में महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. विनीता चतुर्वेदी का कहना है कि उन्हें आये दो माह हुआ है. उन्होंने इस विषय मे जानकारी की और कम्पनी के जिम्मेदार लोगों से वार्ता की तो पता चला कि मेंटेनेंस का पिछला बकाया भुगतान नही हो सका है जिससे बन्द है. सीएमएस ने बताया कि उनके पास स्टेट बजट नही है मेडिकल कालेज की प्राचार्य को लिखित अवगत कराया है जैसे ही वह भुगतान होगा उसके बाद ही चालू होगी. सीएमएस ने कहाकि दिक्कतें बहुत है मरीजों को लेकिन कब तक चालू होगी यह किसी के पास जवाब नहीं.
यह भी पढ़ें:
UP News: हरदोई में हुए पुलिस एनकाउंटर में दो लुटेरे गिरफ्तार, कई वारदातों को दे चुके थे अंजाम
UP: सपा नेता आजम खान को लेकर AIMIM का बड़ा दांव, पार्टी में शामिल होने का दिया न्यौता
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)