Kanpur Latest News: कानपुर के संभागीय परिवहन विभाग में लगभग 15 दिनों से हो रही समस्या से अधिकारी से लेकर वाहन मालिक तक परेशान हैं क्योंकि इस विभाग से आरसी के कागजात जिस पेपर पर तैयार किए जाते हैं वो ब्लू पेपर विभाग के पास पिछले 15 दिनों से नहीं है, जिसके चलते हजारों गाड़ियों की आरसी बनाने में समस्या आ रही है. खास तरह के इस पेपर पर ही किसी भी वाहन की आरसी का प्रिंट होता है, लेकिन इसकी अचानक आई कमी से विभाग के अलावा यहां काम करने आने वाले वाहन मालिकों को भी इस समस्या के चलते निराश होना पड़ रहा है.


दरअसल परिवहन विभाग में एक खास तरह के कागज पर आरसी यानी वाहन के पंजीयन पत्र तैयार किए जाते हैं, लेकिन चुनाव के दौरान ही यहां विभाग के पास ये पेपर खत्म हो गए थे, जिसके लिए हेड ऑफिस को जानकारी दी गई थी लेकिन चुनाव के चलते इनके स्टोक को हेड ऑफिस की ओर से भेजना मुश्किल था, जिसके चलते रोजाना लगभग 400 आरसी के पेपर बनने में दिक्कत आ रही है और यहां आकर काम करने वाले वाहन मालिकों को निराश होना पड़ रहा है.


परिवहन विभाग के पास नहीं है ब्लू पेपर 


वहीं आरसी की अहमियत बहुत है. किसी भी नए वाहन या किसी वाहन के ट्रांसफर या सेल परचेज के दौरान आरसी में वाहन मालिक के नाम पता और गाड़ी की चेचिस नंबर को दर्ज किया जाता है, लेकिन पिछले 15 दिनों से ये काम विभाग में ठप पड़ा है क्योंकि विभाग के पास ये ब्लू पेपर नहीं है.


पिछले 15 दिनों से ठप पड़ा है काम 


वहीं आरटीओ राजेश राजपूत ने बताया कि इस पेपर का स्टॉक खत्म हो गया है और इसके लिए मुख्यालय को पत्र भी लिखा जा चुका है, लेकिन कुछ कारणों के चलते ये पेपर विभाग तक नहीं पहुंच पा रहा है. उम्मीद है कि जल्द ही इस पेपर को मंगा कर लोगों के काम को शुरू किया जाएगा. वैसे विभाग में एक दिन में लगभग 400 गाड़ियों के आरसी से संबंधित काम किए जाते हैं अगर ऐसे ही आंकड़ा लगाया जाए तो पिछले 15 दिनों से ठप पड़े काम के चलते लोग सफर कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: उत्तराखंड बीजेपी की कल होगी अहम बैठक, सीएम धामी भी होंगे शामिल