Etah Crime News: लाइट कटने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच झड़प, लाठी डंडे के साथ चली गोली, छह घायल
एटा जनपद के मारहरा थाना छेत्र के गांव भुरगमा में बीते शाम मेले में चल रही नौटंकी के दौरान झगड़ा हो गया. इस झगड़े में गांव के दो पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ, लाठी डंडे चले और फायरिंग भी हुई.
Etah News: एटा के मारहरा थाना क्षेत्र के गांव भुरगमा में बीते शाम मेले में चल रही नौटंकी के दौरान झगड़ा हो गया. इस झगड़े में गांव के दो पक्षो के बीच जमकर पथराव हुआ, लाठी डंडे चले और फायरिंग भी हुई. झगड़े में गोली लगने से एक युवक घायल हुआ है इनके अलावा पथराव और लाठी डंडे चलने से आधा दर्जन लोग घायल हो गए जिन्हें एटा मेडिकल कॉलेज में दिखाया गया है.
झगड़े में युवक को लगी गोली
गांव में तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस फ़ोर्स तैनात किया गया है. एटा के मारहरा थाना क्षेत्र के भुरगमा गांव में बीते शाम गांव में चल रहे मेले में नौटंकी प्रदर्शन के दौरान दो पक्षों में झगड़ा हो गया. जिसमे दो पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ और गोली भी चली. इस बीच गोली लगने से एक 19 साल का युवक जिसका नाम राम कुमार है. वह गोली लगने से घायल हो गया. राम कुमार को एटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
Ghazipur News: महिला के घर में मिला लाइनमैन का शव, गांव के लोग जता रहे हैं इस बात की आशंका
लाइट कटने को लेकर हुआ विवाद
दर असल कल शाम को गांव में लगे वार्षिक मेले में चल रही नौटंकी के दौरान गांव के दो पक्षों लोधी पक्ष और धोबी पक्ष के बीच मेले की लाइट काटने को लेकर विवाद हुआ. उसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट और पथराव भी हुआ. जिसमें दो लोग घायल हुए थे. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मौके से कई लोगों को हिरासत में लेकर स्थिति पर नियंत्रण कर लिया. लेकिन आज फिर उसी विवाद ने बड़ा रूप ले लिया और दोनो ही पक्षों की ओर से जमकर पथराव हुआ और लाठी डंडे भी चले. इस बीच फायरिंग भी हुई जिसमें धोबी पक्ष के एक युवक राम कुमार के कंधे में गोली लगी है. जिसे एटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. इसी पक्ष के एक बुजुर्ग किशोरी लाल के हाथ में चोट लगी है. उनको मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. एक तरफ लोधी पक्ष का आरोप है कि गांव में लगे मेले के दौरान गांव के ही दूसरे धोबी पक्ष ने गांव की लाइट काटकर पथराव किया था जिसमे कई लोग पथराव में कई लोग घायल हुए थे.
घटना के बाद कई थानों के पुलिस को बुलाया गया
आरोप है कि धोबी पक्ष ने लोधी पक्ष के एक घर को घेर लिया और एक ही गली होने के कारण उसके परिवार को निकलने नहीं दिया गया और मारपीट की गई. इस घटना के सूचना पर आस पास के कई थानों की फ़ोर्स मौके पर पहुंच कर कानून व्यवस्था सुनिश्चित की है. गोली लगने से घायल हुए 19 साल के युवक राम कुमार ने बताया कि गाँव मे मेले के दौरान चल रही नौटंकी के बीच दो पक्षो के बीच झगड़े के कारण मारपीट और पथराव हुआ . इसी दौरान गांव के ही प्रवेश नाम के युवक ने उसको गोली मार दी. उसने परिजन किशोरी लाल पथराव में घायल हुए हैं. इसके अतिरिक्त भी अनेको लोग पथराव में घायल हुए हैं.
घायल लोगों को भेजा गया है हॉस्पिटल
मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाह ने बताया कि पुलिस को इस गाव में मेले के दौरान पथराव और मारपीट की घटना की सूचना मिली थी. घटनास्थल पर पुलिस पहुंची है और मामले को नियंत्रित किया गया है. गोली लगने की बात पूछने पर उन्होंने कहा कि दो पक्षों के घायल अवस्था में पाए गए लोगों को हॉस्पिटल भेजा गया है. उनका इलाज चल रहा है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि गोली लगी है कि नही.
बच्चों के बीच हुआ था विवाद
स्थानीय महिला गंगा देवी ने बताया कि उसके घर मे गांव के एक गुट ने पथराव किया. इस बीच उज़के परिवार के एक सदस्य को पकड़कर मारपीट भी की गई. पथराव में घायल हुए किशोरी लाल ने कहा कि गाव में मेले के दौरान कल शाम को हुई बच्चों की लड़ाई ने आज बड़ा रूप ले लिया जिसमे पथराव होने के साथ साथ लाठी डंडे भी चले. उन्होंने बताया कि राम कुमार को इस दौरान गोली लगी है.
किया जा रहा है उपचार
एटा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर अनंत व्यास ने बताया कि राम कुमार नाम के एक युवक को इनके परिजनों द्वारा एटा मेडिकल कॉलेज लाया गया,उन्होंने बताया कि इसको गोली लगी है. इसका प्राथमिक उपचार करने के बाद एक्स रे कराया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-