Azadi Ka Amrit Mahotsav: आजादी की 75 वर्षगांठ के उपलक्ष्य में देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) मनाया जा रहा है. रेलवे की ओर से भी इसके लिए खास तैयारियां की गई हैं. पूर्वोत्तर रेलवे (Eastern Railway) ने भी ऐतिहासिक स्थलों के नाम से चलने वाली ट्रेनों में क्रांतिकारियों और महापुरुषों के चित्र लगाए हैं. ये चित्र लोगों को आकर्षित करने के साथ देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत भी कर रहे हैं. रेलवे की ये मुहिम सभी को पसंद भी आ रही है. 15 अगस्त के पहले पूर्वोत्तर रेलवे अपने कर्मचारियों को घरों पर तिरंगा लगाने के लिए भी प्रेरित कर रहा है.
अमृत महोत्सव के लिए रेलवे की तैयारी
देश को आजाद कराने में हजारों क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों आहुति दी है. इसी के परिणामस्वरूप हमारा देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ. क्रांतिकारियों के दिल में उठ रही देशभक्ति की ज्वाला के आगे उन्होंने न तो खुद की परवाह की और न ही अपने परिवार की चिंता. बस पराधीन भारत को किसी तरह से आजाद कराने के जज्बे से भरे ये क्रांतिकारी हंसते हुए सूली पर चढ़ गए. आजादी के 75वें वर्ष में हम सभी ऐसे क्रांतिकारियों और महापुरुषों को याद कर रहे हैं, जिन्होंने देश को आजाद कराने में योगदान दिया है.
ट्रेन में लगाई गईं स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीरें
रेलवे की इस पहल की ट्रेन में सफर करने वाले यात्री भी खूब सराहना कर रहे हैं. बिहार के कटिहार के रहने वाले राजेंद्र कुमार ने कहा कि ये बहुत ही अच्छा है. क्रांतिकारियों और महापुरुषों की याद दिलाती है. इससे देशभक्ति की भावना जागेगी. बिहार के मोतिहारी के रहने वाले शाहनवाज अख्तर ने कहा कि इससे लोग अपने देश की आजादी में योगदान देने वाले क्रांतिकारियों और पूर्वजों के बारे में भी जान सकेंगे. फोटो देखकर जो कम पढ़े लिखे हैं, वो भी इसे देखकर समझ सकेंगे. युवाओं को भी इससे प्रेरणा मिलेगी.
आजादी की लड़ाई की जानकारी
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. 18 से 23 जुलाई के बीच आईकॉनिक वीक का आयोजन किया गया. हमारा उद्देश्य है कि जो नई पीढ़ी है, उसे उनके बारे में बताया जा सके जिनकी कुर्बानी की वजह से आज हम आजाद भारत में सांस ले रहे हैं. इसी क्रम में चौरी-चौरा एक्सप्रेस और गोरखधाम एक्सप्रेस में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और महापुरुषों के चित्र लगाए हैं.
सपा के बिखर रहे गठबंधन को मिला पल्लवी पटेल का सहारा, लोकसभा चुनाव के लिए किया बड़ा एलान
हर कोच में लगाया जाएगा तिरंगा
इसके साथ ही हर ट्रेन के कोच में तिरंगा लगा रहे हैं. लंबी दूरी की ट्रेन होने की वजह से क्रांतिकारियों के बारे में लोगों को जानने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही हर घर तिरंगा की मुहिम रेलवे की ओर से मना रहे हैं. 13 से 15 अगस्त को जब हम आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाएंगे, तो हर रेलकर्मी तिरंगा लहराएंगे. सभी से अपील है कि इस अपील के साथ जुड़े और हर घर तिरंगा वेबसाइट पर अपना सर्टिफिकेट भी डाउनलोड करें.
ये भी पढ़ें-