Mukhtar Ansari ED Interrogation: पूर्वांचल का बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी इन दिनों ईडी की कस्टडी रिमांड में है. मनी लांड्रिंग केस में ईडी की टीम ने कोर्ट के आदेश पर मुख्तार अंसारी को 10 दिनों के लिए अपनी कस्टडी में ले रखा है. मुख्तार से आज आठवें दिन भी ईडी के प्रयागराज दफ्तर में पूछताछ की जा रही है. आज आठवें दिन मुख्तार से खास तौर पर तीन बिंदुओं पर पूछताछ हो रही है. इनमें से दो मामले ऐसे हैं, जिन पर ईडी की टीम मुख्तार से पहले भी पूछताछ कर चुकी है.

 

मुख्तार से की जा रही पूछताछ में ईडी का खास फोकस आज उसकी विधायक निधि को लेकर है. ईडी यह जानना चाहती है कि मुख्तार अंसारी ने साल दर साल अपनी विधायक निधि का इस्तेमाल किस तरह से किया. क्या विधायक निधि का इस्तेमाल वास्तव में आम जनता को ध्यान में रखकर किया जाता था, या फिर कुछ खास लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए. ईडी की दिलचस्पी इस बात को लेकर है कि मुख्तार ने तमाम स्कूलों को अपनी विधायक निधि की रकम क्यों दी. ईडी ने मुख्तार अंसारी से यह भी पूछा कि उसने अपने ही प्रतिनिधि आनंद यादव के स्कूल को 25 लाख रुपए की रकम क्यों दी. स्कूल को मुख्तार की विधायक निधि से जो 25 लाख रुपए दिए गए, उसमें किए गए काम नजर क्यों नहीं आ रहे हैं. 

 

सांसद निधि के इस्तेमाल पर मांगा जवाब

गौरतलब है कि मुख्तार ने अपने प्रतिनिधि आनंद यादव के स्कूल को विधायक निधि से जो 25 लाख रुपए दिए थे, उस मामले में पिछले साल मऊ जिले के सराय लखंसी थाने में मुख्तार अंसारी समेत कई लोगों के खिलाफ एफ आई आर भी दर्ज हो चुकी है, हालांकि इस मामले में स्कूल प्रबंधक समेत कई लोगों को हाईकोर्ट से जमानत भी मिली हुई है. ईडी की टीम आज मुख्तार की विधायक निधि के पूरे ब्योरे के साथ बाहुबली से पूछताछ कर रही है. जांच एजेंसी की ईडी के पास विधायक निधि का पूरा ब्यौरा होने की वजह से मुख्तार कुछ भी गलत बयानी नहीं कर पा रहा है.

 

पत्नी अफशां को लेकर भी पूछे सवाल 

ईडी की टीम मुख्तार अंसारी से आज दो ऐसे बिंदुओं पर भी पूछताछ कर रही है, जिनके बारे में मुख्तार का बयान पहले भी दर्ज किया जा चुका है. ईडी ने आज आठवें दिन मुख्तार अंसारी से फिर यह सवाल किया कि आखिरकार उसकी फरार पत्नी अफशां कहां है. वह जांच एजेंसी को सहयोग क्यों नहीं कर रही हैं. बार-बार नोटिस जारी किए जाने के बावजूद वह बयान दर्ज कराने क्यों नहीं आ रही है. लुकआउट का नोटिस जारी होने के बावजूद अफशां अंसारी का कोई पता क्यों नहीं चल पा रहा है. 

 

पत्नी अफशां अंसारी के साथ ही ईडी की टीम मुख्तार से पूर्वांचल के बाहुबली सांसद अतुल राय से रिश्तो को एक बार फिर से खंगाल रही है. प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में बंद बीएसपी सांसद अतुल राय को लेकर ईडी यह जानने की कोशिश में है कि दोनों के बीच किस तरह के रिश्ते हैं. ईडी के पास इस बात की पुख्ता जानकारी है कि अतुल राय ने सियासत से लेकर कारोबार तक की एबीसीडी मुख्तार के परिवार से जुड़कर ही सीखी है. ऐसे में जांच एजेंसी ईडी यह जानना चाहती है कि सांसद अतुल राय की संपत्तियां व कारोबार कहीं मुख्तार अंसारी की बेनामी तो नहीं है. टीम ने मुख्तार से यह भी पूछा है कि दोनों के बीच रिश्तो में तल्खी आने के जो दावे किए जा रहे हैं, वह सच है या फिर उन्हें महज दिखावे के लिए जान बूझकर प्रचारित किया जा रहा है. 

 

ईडी की कस्टडी में है मुख्तार अंसारी

गौरतलब है कि मनी लांड्रिंग केस में ईडी की टीम ने मुख्तार अंसारी को 10 दिनों के लिए अपनी कस्टडी में ले रखा है। प्रयागराज के सिविल लाइंस इलाके में स्थित ईडी के दफ्तर में मुख्तार अंसारी से लगातार पूछताछ की जा रही है, हालांकि सूत्रों का दावा है कि मुख्तार अंसारी ने आज की पूछताछ में भी ईडी को कोई खास सहयोग नहीं किया है. वह ज्यादातर सवालों पर खुलकर कुछ नहीं बोल रहा है. मुख्तार अंसारी 23 दिसंबर को दोपहर 2 बजे तक ईडी की कस्टडी में रहेगा. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि मुख्तार से पूछताछ खत्म होने के बाद मनी लांड्रिंग केस में पहली चार्जशीट दाखिल कर देगी.