Atiq Ahmed News: उमेश पाल हत्याकांड में नाम आने के बाद अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के खिलाफ प्रशासन की ओर से ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. मंगलवार को अतीक अहमद को गुजरात (Gujarat) की जेल से प्रयागराज (Prayagraj) लाया गया. इस बीच यूपी में अतीक अहमद की एंट्री होती ही ईडी (ED) ने उसके खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. प्रयागराज (Prayagraj) में ईडी ने अतीक के ठिकानों पर छापेमारी की है.
माफिया अतीक अहमद की झांसी के रास्ते यूपी में बुधवार की सुबह एंट्री हुई. इस एंट्री से पहले ही माफिया के ठिकानों पर ताबड़तोड़ एक्शन शुरू हो गया. खबर लिखे जाने तक प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी जारी है. प्रयागराज में अतीक और उसके आधा दर्जन से ज्यादा करीबियों के ठिकानों को खंगाला जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि अतीक अहमद ने अपराध से अर्जित काली कमाई से एक हजार करोड़ से ज्यादा का आर्थिक साम्राज्य खड़ा किया है.
ज्वाइंट डायरेक्ट के नेतृत्व में हो रही कार्रवाई
ईडी ने अपनी कार्रवाई के दौरान इन्ही चिन्हित किए गए ठिकानों पर पहले छापेमारी शुरू की है. ईडी ने माफिया की करीब 150 करोड़ से ज्यादा की संपत्तियों चिन्हित कर उसपर कार्रवाई तेज कर दी है. ईडी जल्द इस काली कमाई जब्त करने की तैयारी में लगी हुई है. ईडी के ज्वाइंट डायरेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह भी कार्रवाई के दौरान प्रयागराज पहुंच चुके हैं. ज्वाइंट डायरेक्टर के नेतृत्व में ही पूरे ऑपरेशन को किया जा रहा है.
वहीं दूसरी ओर उमेश पाल हत्याकांड में बुधवार को प्रयागराज के सीजीएम कोर्ट में सुनवाई होगी. इस केस में अतीक अहमद के भाई अशरफ अहमद की पत्नी जैनब फातिमा को भी आरोपी बनाया गया है. वहीं इस केस में पेशी के लिए अतीक अहमद और अशरफ अहमद को पहले ही प्रयागराज लाया जा रहा है. जबकि अतीक अहमद की पत्नी और बेटे भी इस केस में आरोपी हैं, जो अभी तक फरार चल रहे हैं.