Gayatri Prajapati News: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति के घर प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा है. ये छापेमारी अमेठी और लखनऊ समेत उनके कई ठिकानों पर की गई है, जहां तमाम कागजों की छानबीन की गा रही है. इसके साथ ही ईडी की टीम गायत्री की महिला मित्र गुड्डा देवी के घर पर भी पहुंची है. 


जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम ने गुरुवार तड़के ही गायत्री प्रजापति के ठिकानों पर एक साथ रेड मारी. ईडी के कई अधिकारी उनके घर के अंदर अभी भी मौजूद है. किसी तरह की व्यवस्था खराब न हो इसे देखते हुए घर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है. बाहर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. 


गायत्री प्रजापति के ठिकानों पर छापेमारी
अमेठी के आवास विकास कालोनी और गंगागंज मोहल्ले में गायत्री प्रजापति के घर ईडी की टीम ने छापेमारी की है. इस दौरान घर के अंदर उनकी पत्नी और सपा विधायक महाराजी देवी और छोटा बेटा अनुराग प्रजापति भी मौजूद है. इस दौरान ईडी की टीम कई कागजातों को लेकर पूछताछ कर रही है. 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इससे पहले 16 जनवरी को हुई छापेमारी में गायत्री प्रजापति और उनके बेटों द्वारा कई कंपनियों में निवेश की जानकारी सामने आई थी, ये छापेमारी इसी सिलसिले में की जा रही है. ईडी की टीम लखनऊ में गायत्री प्रजापति की महिला मित्र से भी पूछताछ कर रही है. 


हाल में हुए राज्यसभा चुनाव के दौरान भी गायत्री प्रजापति की पत्नी महाराजी देवी काफी सुर्खियों में रही थीं. वो अमेठी विधानसभा सीट से विधायक है. राज्यसभा वोटिंग के दौरान उन्होंने गैर-हाजिर रहकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को चौंका दिया था. लेकिन, अब ईडी की टीम उनके घर पहुंच गई है. 


आपको बता दें कि सपा के कद्दावर नेता रहे गायत्री प्रजापति इन दिनों नाबालिग से गैंगरेप केस में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं. इसके अलावा उनके खिलाफ खनन घोटाले के आरोप की जांच चल रही है.


UP Lok Sabha Election 2024: यूपी की इन 25 सीटों पर चुनाव लड़ेगी AIMIM, सपा और कांग्रेस के अलायंस को होगा नुकसान!