Gonda News: अक्सर थाने में पुलिस के रवैये को लेकर ऐसी खबरें आती रहती हैं जिससे लोगों के बीच पुलिस की अलग ही छवि बन जाती है. कई बार ऐसे भी आरोप लगते रहे हैं कि थाने में पुलिस ने फरियाद नहीं सुनी या शिकायत पर समय से कार्रवाई नहीं हुई. लेकिन अब जो खबर सामने आई है वो अलग है. गोंडा की पुलिस ने कुछ ऐसा किया है जिसे जानकर आप खुद को तारीफ करने से रोक नहीं पाएंगे.


पुलिस ने करवाया समझौता
दरअसल गोंडा के कटराबाजार पुलिस स्टेशन में एक बुजुर्ग दंपत्ति पहुंचा. थाना कटराबाजार क्षेत्र के रहने वाले 75 साल के बुर्जुग शिवनाथ और उनकी पत्नी जनका देवी आपसी विवाद के चलते अलग-अलग रहते थे. जब ये दोनों पुलिस थाने पहुंचे तो प्रभारी निरीक्षक ने उनकी समस्या को गंभीरता से सुना और दोनों को समझाकर उनका समझौता करवाया.






 


एक दूसरे को खिलाई मिठाई
यही नहीं पुलिस अधिकारी ने दंपत्ति को एक दूसरे को मिठाई खिलाने को कहा. इनके कहने पर बुजुर्ग दंपत्ति ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई और हमेशा साथ रहने का वादा किया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल रहा है. इसके अलावा इन पुलिस अधिकारियों की हर कोई तारीफ करता नजर आ रहा है.


ये भी पढ़ें


Sitapur News: मुस्लिम महिलाओं को रेप की धमकी देने वाले महंत पर कार्रवाई, पुलिस ने सीतापुर से किया गिरफ्तार


सपा को छोड़ दूसरे विकल्पों पर विचार करें मुसलमान, बीजेपी का न करें विरोध- ऑल इंडिया तंजीम उलेमा ए इस्लाम