Bulandshahr Murder In Masjid: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahr) में आपसी रंजिश के चलते एक बुजुर्ग व्यक्ति की मस्जिद (Masjid) के अंदर कथित रूप से गोलियां मारकर हत्या कर दी गई. घटना यहां के खुर्जा इलाके की है. पुलिस के मुताबिक शुक्रवार सुबह खुर्जा नगर इलाके में शेखपेन मोहल्ले के रहने वाले 65 साल के बुजुर्ग इदरीस की मस्जिद के अंदर गोलियां मारकर हत्या कर दी गई . 


मस्जिद में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या


मृतक बुजुर्ग इदरीस के बेटे आस मोहम्मद ने इस घटना के बारे में बताया कि उसके पिता अपने परिवार के दो अन्य सदस्यों से साथ कहीं जा रहे थे. वो खुद भी पिता के पीछे-पीछे चल रहे थे तभी रास्ते में वहां पहले से घात लगाकर बैठे हमलावरों ने उसके पिता के साथ मारपीट शुरू कर दी और तमंचे निकालकर उन पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. आस मोहम्मद ने कहा कि अचानक हुए इस हमले से इदरीस घबरा गए और खुद को बचाने के लिए मस्जिद के अंदर घुस गए,लेकिन हमलावरों ने उन्हें वहां भी नहीं छोड़ा और उनकी पीछे मस्जिद में घुसकर उन्हें गोलियां मारी और हत्या कर दी. 


Bundelkhand Expressway पर युद्धस्तर में पूरे किए जा रहे हैं अधूरे काम, उद्घाटन से पहले कंपनी का बड़ा दावा


पुलिस ने दर्ज की शिकायत


इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. वहीं मेरठ रेंज के महानिरीक्षण प्रवीण कुमार, जिला मजिस्ट्रेट चन्द्रप्रकाश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने भी घटनास्थल का मुआयना किया. प्रवीण कुमार ने बताया कि अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है. 


ये भी पढ़ें- 


UP News: एबीपी गंगा की खबर का असर, लखनऊ के स्कूल से हुई किताबें बंटने की शुरुआत, एक्शन में आए अधिकारी