UP News: चुनाव आयोग ने एक संस्था में पढ़ रही दो बेटियों में से एक की फीस माफी योजना पर लगाई रोक, जानिए वजह
यूपी में चुनाव संपन्न होने तक चुनाव आयोग ने एक ही स्कूल में पढ़ने वाली दो बच्चियों में से एक की फीस माफी पर रोक लगा दी है. चुनाव आयोग ने स्कीम पर हो रही कार्रवाई को आचार संहिता का उल्लंघन बताया है.
UP News: उत्तर प्रदेश में एक ही स्कूल में पढ़ने वाली दो लड़कियों में से एक की फीस माफी (Fees Waiver) पर रोक लगा दी गई है. गौरतलब है कि ये रोक विधानसभा चुनाव (Assembly Election) होने तक लगाई गई है. दरअसल चुनाव आयोग (Election Commission) का कहना है कि सरकार की इस स्कीम से मतदान प्रभावित हो सकता है क्योंकि इसमें लाभार्थियों का ब्यौरा जुटाया जा रहा है.
चुनाव संपन्न होने तक लगाई गई है रोक
बता दें कि चुनाव आयोग ने योजना पर की जा रही कार्रवाई को चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन बताया है. इसी के साथ बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह द्वारा सभी कार्रवाई पर रोक लगाते हुए आदेश जारी कर दिया गया है. साथ ही ये भी कहा गया है कि चुनाव संपन्न होने तक योजना पर रोक लगाई जाती है.
साल 2021 में सीएम योगी ने योजना की घोषणा की थी
गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर 2021 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) द्वारा घोषणा की गई थी कि एक माता-पिता की अगर किसी संस्था में एक से ज्यादा बेटियां पढ़ रही हैं तो दूसरी बच्ची की फीस माफी के लिए संस्था को प्रोतसाहित किया जाए या इसकी प्रतिपूर्ति राज्य सरकार द्वारा की जाए. सीएम योगी की इस घोषणा के बाद विभाग ऐसी बच्चियों का ब्यौरा जुटा रहा था जो योजना का लाभ उठा सकें ताकि सरकार द्वारा इसके लिए बजट भी तय किया जा सके.
ये भी पढ़ें