UP News: यूपी सरकार जल्द ही प्रदेश में बिजली के दाम बढ़ाने की तैयारी कर रही है. इसी बीच बकायेदारों से बिजली का बकाया बिल भी जमा कराने के लिए टीम लगा दी गई. फतेहपुर जिले (Fatehpur) में भी विद्युत विभाग द्वारा बिजली बिल के बकाएदारों से वसूली की जा रही है और बिल जमा ना करने पर कनेक्शन काटा जा रहा है. पूरे जिले के सरकारी विभागों में 11 करोड़ रुपये का बिजली का बिल बाकी है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग (Health Department) व शिक्षा विभाग (Education Department) पर करोड़ों का बिजली बिल का भुगतान नहीं हुआ है. 


बिल नहीं भरा तो कटेगा कनेक्शन

फतेहपुर जिले में बकाया करोड़ों के विद्युत बिल को लेकर अधीक्षण अभियंता राकेश कुमार ने बताया कि जनपद में ओटीएस योजना के तहत ढाई लाख ऐसे लोग है जिनका 10 हजार का बिल है, जिसे तीन साल से जमा नही कराया है उनका कनेक्शन काटा जा रहा है.  इसके अलावा 1 लाख के ऊपर बकायेदारों का कनेक्शन काटा जा रहा है और जिन लोगों ने ओटीएस में रजिस्ट्रेशन कराया है उनका कनेक्शन नहीं काटा जा रहा. उन्होंने बताया कि पूरे जिले में सरकारी विभागों में 11 करोड़ रुपये बिजली बिल का जमा नही है.


 

सरकारी विभागों पर सबसे ज्यादा बकाया 

अधीक्षण अभियंता ने कहा कि सबसे ज्यादा स्वास्थ्य विभाग 1 करोड़ 96 लाख व शिक्षा विभाग का 1 करोड़ रुपये का बिजली का बिल बाकी है. इसके अलावा  किसी विभाग का 30 लाख तो किसी का 10 हजार से 50 हजार तक का बिजली का भुगतान नहीं हुआ है. जिसका बिल जमा कराने को संबोधित विभागों को पत्र लिखा जा रहा है और बिजली बिल जमा भी हो रहा है. आम जनमानस को कैंप लगाकर बिल जमा करने को जागरूक किया जाता है. जिनका 1 लाख की बिल है वो 6 आसान किश्तों में और जिनका 1 लाख से ज्यादा का बिल है वो 12 किश्तों में बिल जमा कर सकते हैं.

 

ये भी पढ़ें-