Baghpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत (Baghpat) में आई आंधी और बारिश ने जनपद में जमकर कहर बरपाया है. इस आंधी में सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र बागपत और खेकड़ा कस्बा रहा है. यहां बड़ी संख्या में बिजली के पोल टूटकर गिर गए. जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई. बिजली चले जाने से काफी समय के लिए यहां चलने वाली फैक्ट्रियां बंद हो गई हैं. लोग पीने के पानी तक को तरस रहे हैं. परेशान उद्यमियों ने बिजली विभाग के दफ्तर का घेराव किया और जल्द से जल्द बिजली बहाल करने की मांग की.


बागपत में आंधी का कहर 


लोगों की माने तो बिजली आपूर्ति में बाधा आने से जनपद में करीब 150 से ज्यादा फैक्ट्रियां बंद पड़ी हुई हैं. जिससे करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है. अधिकारी स्वयं इस बात को स्वीकार कर हैं कि बागपत और खेकड़ा क्षेत्र में आंधी से ज्यादा नुकसान हुआ है और लगभग सौ विद्युल पोल और उनकी लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है. जिन्हें ठीक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज शाम तक इसे बहाल कर दिया जाएगा. बिजली विभाग के सुपुरिटेडेंट इंजीनियर रणविजय सिंह ने कहा कि हमारे जनपद में चार डिवीजन है तूफान के मेन रूट में बागपत और खेकड़ा ज्यादा प्रभावित हुए हैं. इनमें लगभग 40 पोल 33 केवी विद्युत लाइनों के गिरे हैं और 11 केवी लाइनों के लगभग 60 से 65 पोल गिरे हैं हम लोग इन्हें बहाल कर रहे हैं. 


Rajya Sabha Election 2022: इमरान प्रतापगढ़ी की राज्यसभा की उम्मीदवारी पर यूपी कांग्रेस में मचा बवाल, जानिए क्या है पूरा मामला?


बिजली आपूर्ति हुई प्रभावित


बागपत के औद्योगिक क्षेत्र में पिछले 40 घंटे से बिजली नहीं आ रही है. फैक्ट्रियों में प्रोडेक्शन रुका हुआ है यहां पीने का पानी भी नहीं मिल पा रहा है. 40 घंटे से बिजली न होने के कारण पानी बिल्कुल खत्म हो गया है. बिजली विभाग के चक्कर काटने के बावजूद इसका समाधान नहीं हो रहा है. 


ये भी पढ़ें- 


Meerut News: शादी को यादगार बनाने के लिए हर्ष फायरिंग करना दुल्हन को पड़ा भारी, अब पुलिस कर रही है तलाश