Noida Police Encouter: नोएडा के थाना फेस 3 में आज सुबह गो तस्करों के साथ पुलिस की टीम की मुठभेड़ हो गई, जिसमें दो बदमाश पुलिस (Noida Police) की गोली लगने से घायल हो गए. पुलिस ने दोनों को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है जबकि इनके चार अन्य साथी मौके से फरार हो गए. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. पुलिस को इनके कब्जे से धारदार हथियार, अवैध तमंचा और एक चार पहिया वाहन बरामद हुआ है. दोनों घायल आरोपियों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही हैं. 


गो तस्करों से पुलिस की मुठभेड़ 
पुलिस के मुताबिक दोनों गिरफ्तार गौ-तस्कर बेहद शातिर किस्म के अपराधी हैं. जो जनपद में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की फिराक में घूम रहे थे, पुलिस को इनके बारे में मुखबिर से सूचना मिली थी. जिसके बाद चैकिंग के दौरान पुलिस की टीम ने इन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस को देखते ही इन्होंने फायरिंग करते हुए वहां से भागने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस ने भी उन पर जवाबी फायरिंग की, जिसमें दो बदमाशों के पैरों में गोलियां लग गईं और वो घायल होकर जमीन पर गिर पड़े. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि इनके चार अन्य साथी मौके से फरार हो गए. 


Azam Khan News: सपा विधायक आजम खान को बड़ी राहत, MP-MLA कोर्ट से मिली जमानत


पुलिस ने दी ये जानकारी


एडिशनल डीसीपी सेंट्रल इलामारन के मुताबिक ये बदमाश जनपद में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की फिराक में घूम रहे थे. जिसके बाद आज सुबह इन गो-तस्करों के साथ पुलिस टीम की मुठभेड़ हो गई. जांच में सामने आया है कि ये बदमाश अमरोहा से नोएडा तक प्रदेश के कई जिलों में गौकशी की घटनाओं अंजाम दे चुके है. इनके पास से पुलिस ने धारदार हथियार समेत अवैध असलाह और एक कार बरामद की गई है. 


ये भी पढ़ें- 


Agneepath Scheme: सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान- सेना में चार साल की नौकरी खत्म होने के बाद युवाओं को मौका देगा यूपी