Chandauli News: चंदौली में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़, बाल-बाल बचे थानाध्यक्ष, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
Chandauli News: यूपी के चंदौली में पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मुठभेड़ में बदमाश की ओर से की गई फायरिंग में सकलडीहा थानाध्यक्ष बाल-बाल बचे.
Chandauli Crime News: यूपी के चंदौली (Chandauli) में पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस को आरोपी के पास से एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. इस मुठभेड़ के दौरान बदमाश की फायरिंग में सकलडीहा थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा बाल-बाल बच गए. पुलिस के मुताबिक आरोपी 2016 में हत्या की घटना को अंजाम देकर फरार चल रहा था और पिछले कुछ सालों से छोटी-मोटी चोरी की घटना को अंजाम देकर अपना जीवन चला रहा था.
पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक साल 2016 में सकलडीहा थाना क्षेत्र के अमार्वल गांव निवासी महेश सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में वांछित आरोपी मछंदर उर्फ संतोष भारती की पुलिस को तलाश थी. इधर बीच सकलडीहा थाना क्षेत्र के कई गांव में चोरी की घटनाओं की बाढ़ सी आ गई थी. पुलिस लगातार इस मामला का खुलासा करने की कोशिश कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से खबर मिली कि दुर्दांत बदमाश संतोष भारती किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस की घेराबंदी
मुखबिर की सूचना के आधार पर सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने धनोरा गांव के पास घेराबंदी कर दी. इस दौरान जब संतोष भारती यहां से निकला तो पुलिस ने उसकी घेराबंदी करने की कोशिश की. पुलिस को देखते ही संतोष भारती ने भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में कोतवाल विनोद कुमार मिश्रा बाल-बाल बच गए. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी का धर दबोचा. पुलिस को उसके पास से एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.
UP News: बीजेपी सांसद बृजभूषण का राहुल गांधी पर हमला, कहा- वो खुद को इस देश का राजकुमार समझते हैं
पुलिस की पूछताछ में आरोपी का खुलासा
पुलिस की पूछताछ में आरोपी संतोष भारती ने बताया कि मृतक महेश सिंह से उसने जमीन के लिए 60 हजार रुपये दिए थे लेकिन महेश न तो जमीन दे रहा था और न ही पैसे वापस कर रहा था. पैसे वापस मांगने पर वो उसके साथ गाली-गलौज और मारने की धमकी दे रहा था. जिससे तंग आकर संतोष ने गोली मारकर उसकी हत्या कर और फरार हो गया. पिछले 6 साल से वो छोटी-मोटी वारदातों के जरिए ही अपना जीवन चला रहा था.
ये भी पढ़ें-