Chandauli Police Encounter: यूपी के चंदौली (Chandauli) में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ (Police Encounter) हो गई. ये मुठभेड़ बलुवा थाने के टेढ़ी पुलिया के पास हुई, जब पुलिस ने वाराणसी (Varanasi) से बिहार (Bihar) की ओर जा रहे एक ट्रक को रोकने की कोशिश की लेकिन ड्राइवर मौके से भागने लगा जिसके बाद पुलिस ने उनकी घेराबंदी की. इस मुठभेड़ में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, वहीं जवाबी कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर भी घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र चहनियां अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 


पुलिस और ट्रक सवार बदमाशों में मुठभेड़


पुलिस अधीक्षक चंदौली के निर्देश पर इन दिनों इलाके में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में सीओ सकलडीहा, SO बलुवा, टेढ़ी पुलिया के पास पुलिस फोर्स के साथ चेकिंग कर रहे थे. तभी वाराणसी से बिहार की तरफ जा एक ट्रक दिखाई दिया. पुलिस की टीम ने ट्रक को रोकने का प्रयास किया लेकिन ट्रक ड्राइवर भागने लगा. पुलिस ने पीछा कर घेराबंदी की और ट्रक को रुकवाया, तभी ट्रक में बैठा एक व्यक्ति पुलिस पर फायर करने लगा और उसमें बैठा दूसरा व्यक्ति फरार हो गया. पुलिस ने भी जबाबी कार्यवाई की, जिसमें ट्रक में सवार व्यक्ति अयूब खां घायल हो गया. इस मुठभेड़ के दौरान सब इंस्पेक्टर को भी चोट आई है. 


UP Politics: सपा गठबंधन में बढ़ रही दरार? ओम प्रकाश राजभर के बाद इस नेता ने खोला अखिलेश के खिलाफ मोर्चा


ट्रक से मिला हैरान करने वाला सामान


मुठभेड़ के बाद पुलिस ने जब इस ट्रक की तलाशी ली तो इसके अंदर एक स्कार्पियो कार थी और एटीएम मशीन काटने का सामान था. पुलिस के मुताबिक ये दोनों एक गैंग के सदस्य हैं जो ग्रामीण इलाकों में ATM को लूटने का काम करते हैं और ट्रक में भरकर फरार हो जाते हैं, आज इस गैंग का कोई बड़ी घटना करने का इरादा था लेकिन उनके मंसूबे पूरे होने से पहले ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. इस ट्रक में बिहार और बंगाल के नम्बर प्लेट भी मिले हैं.


एसपी ने की पूरे घटनाक्रम की जांच
चंदौली के एस पी अंकुर अग्रवाल घटना स्थल पहुचे और पूरे घटनाक्रम की बारीकी से जांच की. इस बदमाश के पास एक तमंचा और खोखा बरामद हुआ है एस पी ने फरार बदमाश के लिए टीम गठित कर दी है और उसकी तलाश जारी है.  


ये भी पढ़ें-


UP News: Mukhtar Ansari को पंजाब जेल में मिलता था VIP ट्रीटमेंट, अब सामने आ रहे ये राज!