Fatehpur News: फतेहपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार, यूपी-गुजरात में दर्ज हैं कई केस
Fatehpur News: दोनों बदमाशों के खिलाफ विभिन्न थानों में कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं. पुलिस को इनके पास से एक गुजरात नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल, 3 तमंचे और 3 जिंदा कारतूस व 2 खोखा कारतूस बरामद हुए हैं.
Fatehpur Police Encounter: यूपी के फतेहपुर जनपद में पुलिस और तीन बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों के पैर में पुलिस की गोली लग गई जिससे वो घायल हो गए और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया, जबकि इनका एक साथ अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों घायल
खबर के मुताबिक पुलिस और बदमाशों के बीच ये मुठभेड़ ललौली के गौरी पुल बहुआ रोड के पास हुई. जिसमें पुलिस की गोली लगने से घायल दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया इनके नाम जुल्फिकार और गौसुल बरा है. इन दोनों बदमाशों के खिलाफ विभिन्न थानों में कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं. पुलिस को इनके पास से एक गुजरात नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल, 3 तमंचे और 3 जिंदा कारतूस व 2 खोखा कारतूस बरामद हुए हैं. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ ललौली थाने में अभियोग पंजीकृत किया गया है.
इस मुठभेड़ के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए मौके पर पहुंचे एसपी और एडिशनल एसपी ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में जुल्फिकार पुत्र एजाज अहमद निवासी करनपुर, जनपद कौशांबी और गौसुल बरा पुत्र मुकीम अहमद, थाना खखरेरू जनपद फतेहपुर के पैर में गोली लगी है, जिससे वो घायल हो गये हैं. वहीं एक बदमाश रात के अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. ललौली और एसओजी फोर्स कॉम्बिंग कर फरार बदमाश की तलाश कर रही है. घायल बदमाशों को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है.
कई आपराधिक मुकदमे हैं दर्ज
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाश के खिलाफ थाना ललौली में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है. जुल्फिकार के विरुद्ध सूरत ( गुजरात) में 9 गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत हैं, अभियुक्त गौसुल के विरुद्ध जनपद फतेहपुर में 3 अभियोग व सूरत (गुजरात) में 1 अभियोग पंजीकृत है. पुलिस इनका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है. वहीं पुलिस टीम को एसपी ने 25 हजार का नगद पुरस्कार दिया है.
ये भी पढ़ें- Gujarat Election: अब गुजरात में चलेगा ब्रांड योगी का जादू, मोदी-शाह के साथ 40 स्टार प्रचारकों में CM का नाम हुआ शामिल