UP News: यूपी के उन्नाव में लग्जरी वाहनों से शराब की तस्करी कर रहे गिरोह को पुलिस ने पकड़ा है. हसनगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गैर प्रान्त से शराब तस्करी की सूचना पर लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर स्वाट टीम के साथ घेरेबंदी की. इस दौरान शराब तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. मुठभेड़ में पुलिस ने तीन शराब तस्करों को दो कार और 65 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हो गया. अवैध शराब के अलावा कार से असलहे और कारतूस बरामद किए गए हैं. पकड़े गए तीनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया.


उन्नाव एसपी दिनेश त्रिपाठी ने क्या कहा?
उन्नाव पुलिस लाइन सभागार में उन्नाव एसपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि बीती रात हसनगंज पुलिस और स्वाट टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर आगरा की ओर से दो अलग अलग कार में अवैध शराब लेकर तस्कर जा रहे हैं. स्वाट और हसनगंज पुलिस ने एक्सप्रेस-वे पर पीछा किया तो आरोपियों ने पुलिस को देखकर भागने लगे और कुछ आगे जाने के बाद फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस टीम ने पीछा कर जवाबी फायरिंग कर घेराबंदी की. हसनगंज के मटरिया के पास दोनों कारों को रोक लिया. इस दौरान शराब तस्करों ने फिर जोरदार फायरिंग करने लगे. 


Prayagraj News: बीवी पैसे लेकर ना भाग जाए इसलिए नहीं की शादी, भीख मांगकर करता था गुजारा, मरने के बाद पता चला खाते में थे 70 लाख


मुठभेड़ में घायल हुए सिपाही देवेश पाल
इस मुठभेड़ में सिपाही देवेश पाल घायल हो गए. पकड़े गए तीन शराब तस्करों में राहुल कुशवाहा उर्फ थापा (फरीदाबाद, हरियाणा), पप्पू कुमार (समस्तीपुर, बिहार), सोनू कुमार (समस्तीपुर, बिहार) को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह ब्रेजा और फार्च्यूनर कार से हरियाणा की अवैध शराब फरीदाबाद से लेकर बिहार मुजफ्फरपुर बेचने के लिए ले जा रहे थे. 


आरोपियों को भेजा जा रहा जेल
आरोपियों ने यह भी बताया कि फरीदाबाद से शराब 250 रुपये में एक बोतल खरीदते है और एक पेटी में 12 बोतल आती है. जिसका वास्तविक दाम 3 हजार रुपये है. प्रति पेटी अच्छा खासा मुनाफा कमाते है. एसपी ने खुलासे में बताया कि पकड़े गए अभियुक्तगणों के पास से फार्च्यूनर कार से हरियाणा की प्रतिबंधित कार से 39 पेटी शराब और ब्रेजा कार से 26 पेटी शराब बरामद की है. इस कुल 65 पेटी शराब में 780 बोतल बरामद हुई. एक तमंचा 315 बोर, 2 जिंदा कारतूस, दो फर्जी नम्बर प्लेट बरामद किया गया. आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.


UP Weather Update: यूपी में नरम पड़ा मानसून, अगले दो दिनों तक गर्मी से राहत नहीं, जानिए- आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम