UP News: उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) बिजली बकायेदारों (Electricity Bill) का बकाया मुक्त करने के लिए बड़े स्तर पर ओटीएस योजना चला रही है. इस अभियान में शामिल होने के साथ लोग बकायेदारी से मुक्त हो सकते हैं. ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा (Arvind kumar Sharma ) ने इस योजना के माध्यम से 20 लाख लोगों को लाभ दिलाने और इस योजना में शामिल होने वालों को 30 से 40% तक की छूट दिए जाने का भी दावा किया है. ये योजना सिर्फ 30 जून तक है अगर आप भी अपना बिजली का बकाया पूरा करना चाहते हैं तो आपके पास काफी कम समय बचा है. 


योजना पर क्या बोले ऊर्जा मंत्री


यूपी सरकार में ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं जिनके पास बिल का बकाया है उनके लिए एक महीने पहले माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अनुमति से हम लोगों ने एक योजना की शुरुआत की है. हमारा ऊर्जा विभाग एक बहुत ही अच्छी एकमुश्त समाधान ओटीएस योजना लेकर आया है, इसमें वर्तमान स्थिति में 20 लाख से ज्यादा लोग शामिल हो चुके हैं और 1500 करोड़ रुपया जो उसकी किश्त है वो जमा हो चुका है. उन्होंने कहा कि ये समाप्त होने वाली है इसलिए इन 3 दिनों में बड़ी संख्या में लोग शामिल हो. इसके माध्यम से लोगों को 30 से 40% की छूट मिल रही है. 



जल्द उठाए छूट का फायदा


ऊर्जा मंत्री ने कहा कि ये योजना 30 जून तक चलेगी. मैं आप सबके माध्यम से जनता से अपील करना चाहती हूं कि इस योजना का लाभ उठाएं और इसमें शामिल होने पर भारी छूट का फायदा लें. उन्होंने कहा कि इस योजना में शामिल होने के बाद उनके बिल में जो राहत हो रही है उसका लाभ उठाएं. दौड़ कर इसमें शामिल हों और अपने परिवार का भला करें. 


ये भी पढ़ें-