Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा (Etah) में एक 50 साल के किसान खड़ग सिंह की 10-12 लोगों ने रास्ते में घेरकर कुल्हाड़ी से हत्या (Murder) कर दी. दिल दहला देने वाली ये घटना यहां के थाना बागवाला क्षेत्र के कनिकपुर गांव की है. ये हत्या उस समय की गई जब मृतक अपने घर से थाने में बदमाशों की शिकायत दर्ज कराने के लिए जा रहा था. हत्या करने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए. मृतक का दो दिन पहले ही गांव के ही कुछ लोगों के साथ विवाद हुआ था. घटना की खबर मिलते ही पुलिस (Etah Police) मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दे दिए गए हैं. 


रास्ते में घेरकर किसान की हत्या


खबर के मुताबिक मृतक खड़ग सिंह का दो दिन पहले ही गांव के कुछ लोगों के साथ विवाद हुआ था. जिसके बाद उसने इस झगड़े की शिकायत भी बागवाला थाने में दर्ज करवाई थी. बुधवार को भी खडग सिंह भी थाना में अपनी शिकायत दर्ज करवाने जा रहा था, लेकिन दबंगों ने उसे थाने तक पहुंचने ही नहीं दिया और करीब 10-12  लोगों ने उसे रास्ते में ही घेरकर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और उसकी हत्या कर दी. 


पुलिस ने दी ये जानकारी


इस वारदात के बारे में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाह ने कहा कि खड़क सिंह के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की जिसमें उसको चोटें लगी. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक प्राथमिक जानकारी के अनुसार दिनांक 15 अगस्त को दोनों पक्षों में मोटरसाइकिल निकलने पर छीटें लगने को लेकर विवाद हो गया था. इस मामले में 16 तारीख को अभियोग पंजीकृत किया गया था. आज फिर दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद ये वारदात हो गई. 


Janmashtami 2022: यूपी में जन्माष्टमी की छुट्टी में हुआ बदलाव, अब 18 की जगह 19 अगस्त को मिलेगा सार्वजनिक अवकाश


मामले की जांच में जुटी पुलिस


इस घटना के बाद गांव में तनाव है. मौके पर डॉग स्क्वाड टीम थाना प्रभारी अन्य सभी लोग मौजूद हैं. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें-