Etah News: यूपी में अवैध निर्माण पर बुलडोजर की कार्रवाई जारी, अब एटा में स्कूल की इमारत पर चला बुलडोजर
उत्तर प्रदेश के एटा में स्कूल की अवैध बिल्डिंग पर बुलडोजर चलाया गया है. इस बिल्डिंग को नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष ने बनवाया था.
UP News: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार (UP Govt) का अवैध निर्माण पर बुलडोजर (Bulldozer) चलने की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी बीच एटा जनपद (Etah District) के घिलौआ गांव में श्री चंद्रा स्वामी हायर सेकंडरी स्कूल पर प्रशासन का बुलडोजर चलाया गया. यह स्कूल नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष राकेश गांधी (Rakesh Gandhi) का है. उनपर आरोप है कि उन्होंने बंजर जमीन पर अवैध रूप से स्कूल की इमारत का एक हिस्सा बनवाया था. राकेश गांधी की पत्नी मीरा गांधी फिलहाल नगर पालिका की अध्यक्ष हैं.
जिला प्रशासन के अनुसार, राकेश गांधी लगभग डेढ़ बीघा जमीन पर जबरन कब्जा कर स्कूल बनवा लिया था. राकेश गांधी का कहना है कि स्कूल के ध्वस्तीकरण को लेकर उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला था. जबकि जिला प्रशासन ने बताया कि आज स्कूल की इमारत ध्वस्त की जा रही है.इसमें कई कमरे, स्कूल का ऑफिस, बाउंड्री वॉल शामिल है.
Saharanpur News: खनन माफिया हाजी इकबाल की बढ़ी मुश्किलें, तीसरा बेटा अफजल भी गिरफ्तार
इला के लेखपाल यदुवीर सिंह ने कोतवाली (देहात) में राकेश गांधी के खिलाफ सार्वजानिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा भी दर्ज करवाया है. मामले में उप जिला अधिकारी शिव कुमार सिंह ने कहा कि एटा जनपद में अभी और भी कई शिक्षण संस्थान चिह्नित किए गए हैं जिन्हें अवैध रूप से कब्जा की गई जमीन पर बनवाया गया है. आने वाले समय में उनपर भी बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया जाएगा.
ये भी पढ़ें -
Hapur Factory Blast: खिलौना बंदूक बनाने में बारूद का हुआ था इस्तेमाल, पुलिस की जांच में हुआ खुलासा