Etah News: यूपी के एटा (Etah) जनपद के मिरहची थाना क्षेत्र में बारात चढ़ते समय मनपसंद गाना बजाने को लेकर दूल्हा (Groom) और दुल्हन (Bride) पक्ष में हुआ विवाद मारपीट तक पहुंच गया, जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. इस दौरान लड़की पक्ष के लोगों ने दूल्हे को बंधक बना लिया. मामला थाने के पहुंचने के बाद पंचायत हुई तब कहीं जाकर दुल्हन की विदाई हो सकी. इस बीच लड़की के चाचा की तहरीर पर 25 बारातियों के खिलाफ मिरहची थाना में बलवा की धाराओं में एफआईआर दर्ज (FIR Ragistered) कराई गई है. 


बारात में गाना चलाने को लेकर चले लाठी-डंडे


खबर के मुताबिक हाथरस जनपद के सिकंदरा राउ थाना क्षेत्र के मिलौली गांव के आकाश की शादी ख्वाजीपुर गांव की अनीता से तय हुआ था. रविवार को आकाश बारात लेकर पहुंचा था तभी बारात चढ़ने की रस्म के दौरान मनपंसद गाना बजाने को लेकर बाराती और घराती आपस में भिड़ गए. जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लात-घूंसे और लाठी डंडे चले. देखते ही देखते शादी समारोह की खुशियां चीख पुकार मे बदल गईं. इस विवाद में दोनों पक्ष से 12 लोग घायल हो गए जिसमें लड़की के भाई योगेश, मंतोष और उसके रिश्तेदार मनवीर और अजब सिंह भी घायल हो गए. 4 लोगों को एटा मेडिकल कॉलेज मे भर्ती कराया गया है. 


झगड़े के बाद थाने पहुंचा मामला


विवाह समारोह में हुए झगड़े के बाद ये मामला थाने पहुंच गया जहां दोनों पक्षों के बीच पंचायत हुई. बाराती और घराती मंडप की जगह थाने में डेरा डाले रहे. इस बीच बहुत से बाराती भाग खड़े हुए तो लड़की वालों ने दूल्हे को जबरन बैठा लिया और बंधक बना लिया. कई घंटों तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलने के बाद आखिर दूसरे दिन सोमवार की शाम को लड़की और लड़के पक्ष के लोग शादी को राजी हुए और फिर शादी की सारी रस्में निभाई गईं. 16 घंटे बाद कहीं जाकर लड़की की विदाई हो सकी.


इस बीच लड़की के घर वालों ने वर पक्ष के 25 लोगों पर मिरहची थाना मे तहरीर दी है जिसकी जांच चल रही है. थाना अध्यक्ष मिरहची क्षत्रपाल सिंह ने बताया कि लड़की पक्ष की ओर  से लड़का पक्ष के खिलाफ तहरीर दी गई है, जिसमें बलवे की धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत कर मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. 


ये भी पढ़ें- 


Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी, प्रशासन ने तीर्थयात्रियों से की ये अपील